डोनाल्ड ट्रंप करेंगे बड़ा ऐलान पांच दिन बाद अमेरिका रचेगा नया इतिहास…

वाशिंगटन| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) के निदेशक के पद के लिए वह अगले सप्ताह उम्मीदवार को नामित कर सकते हैं।डोनाल्ड ट्रंप करेंगे बड़ा ऐलान

ट्रंप ने ‘एयर फोर्स वन’ से वर्जीनिया में लिंचबर्ग की यात्रा पर रवाना होने के दौरान पत्रकारों से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अगले शुक्रवार को शुरू होने वाले उनके प्रथम विदेश दौरे से पहले इसकी घोषणा हो सकती है।

अमेरिका के राष्ट्रपति करेंगे ऐलान

पत्रकारों के इस सवाल पर कि क्या शुक्रवार तक जेम्स कोमे के स्थान पर नए एफबीआई निदेशक के लिए नामित उम्मीदवार के नाम का खुलासा हो जाएगा, ट्रंप ने कहा, “हां यह संभव है।”

यह भी पढ़े: अभी अभी: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मोदी के गुजरात से सोनिया ले आईं ये ऐसा चेहरा कि उड़े सबके होश

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने जेम्स कोमे को एफबीआई निदेशक के पद से अचानक हटाकर सभी को हैरान कर दिया था।

ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी।”

ट्रंप ने साथ ही कहा कि इसके लिए कई नामों पर विचार किया जा रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा, “इसके लिए बेहद जाने माने, अत्यंत सम्मानीय, बेहद कुशल लोगों के नामों पर विचार किया जा रहा है। एफबीआई के लिए हमें ऐसे ही व्यक्ति की जरूरत है।”

अमेरिकी मीडिया ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि नए एफबीआई निदेशक के पद के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें एफबीआई के कार्यवाहक निदेशक एंड्रयू मैक्काबे भी शामिल हैं।

 
Back to top button