डेढ़ घंटे बारिश से आरएसडी में पानी खतरे के निशान के करीब, पाक की ओर छोड़ा

  • पठानकोट. शनिवार सुबह 9 बजे मॉनसून की झमाझम बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। डेढ़ घंटे में 43 एमएम बारिश से तापमान में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार और सोमवार को भी हल्की बारिश भी बारिश के आसार हैं। चक्की दरिया में हिमाचल की ओर से आए फ्लड के कारण रेलवे पुल के नीचे से स्पर खिसक कर पानी में गिर गया। वहीं आरएसडी में झील का पानी ओवरफ्लो होने के कारण तीनों फ्लड गेट खोलने पड़े।ये था कारण…
    डेढ़ घंटे बारिश से आरएसडी में पानी खतरे के निशान के करीब, पाक की ओर छोड़ा
     
    पहाड़ों पर अधिक बारिश होने से रणजीत सागर बांध परियोजना की झील मे पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है तथा इस समय पानी का जलस्तर 522 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल 2 मीटर कम है, ऐसे में बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए बांध परियोजना के सात रेडियल गेटों में से तीन गेटों को खोला है, जिससे पाकिस्तान की तरफ पांच हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। बांध प्रशासन के एसई आरएल मित्तल ने बताया कि पहाड़ों चमेरा प्रोजेक्ट से 17 हजार क्यूसिक पानी लगातार रहा है और शनिवार को कुल 21 हजार पानी रिलीज किया गया। उधर, मनवाल खड्ड का लेवल 4 फीट तक बढ़ गया, जिससे मनवाल, सिऊंटी, घो सहित 60 गावों का शहर से संपर्क 3-4 घंटों के लिए शहर से टूटा रहा।

    ये भी पढ़े: पकड़े गए युवक दोनों सहेलियों पर बनाते थे मिलने का दबाव, ये था मामला

    बारिश के कारण शहर के बाजारों, गलियों मोहल्लों में पानी घुस गया। बाजारों में 3-3 फीट तक जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डाकखाना चौक से गाड़ी अहाता चौक वाले रास्ते को दुकानदारों ने चेन लगाकर बंद कर दिया, ताकि गाड़ियों के गुजरने से उठी लहरों से पानी दुकानों में घुस पाए, वहीं गांधी चौक के दुकानदारों ने भी दोनों तरफ दोपहिया वाहन लगाकर रास्ता बंद कर दिया। बारिश का पानी घुसने से गांधी चौक, मीट मार्केट और अंदरूण बाजार के दुकानदारों का काफी सामान भीग कर खराब हुआ। पुलिस लाइन में पानी भरने से पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
     
    2 दर्जन मोहल्लों के घरों में घुसा पानी
    बारिश के बाद गांधी चौक, बस स्टैंड, रेलवे रोड, डलहौजी रोड, ढांगू रोड, शाहपुर रोड, बाऊलियां, स्वीमिंग पूल आउटर एरिया, घरथौली मोहल्ला, टीचर कॉलोनी, नाग मंदिर, फ्रेंडस कॉलोनी, लमीनी, ऊपरली लमीनी, गाड़ी अहाता चौक, चिल्ड्रन पार्क, डाकखाना चौक, वडैहरा मोहल्ला, माता आशापूर्णी मंदिर, पीर बाबा चौक सहित 2 दर्जन के करीब मोहल्लों में पानी लोगों के घरों में घुस गया। गांधी चौक गुरदासपुर रोड की दुकानों में भी पानी घुस गया। 
    पठानकोट | पंजाबके साथ-साथ हिमाचल में भी हुई भारी बारिश के बाद बुंगल एरिया की बघार खड्ड में निर्मित चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज में भी बरसाती पानी घुस गया। तेज बहाव के चलते अस्पताल के हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स स्टाफ सदस्य हॉस्टल में ही कैद रहे। 3-4 साल पहले भी चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलेज बाढ़ की चपेट में आया था, जिसके बाद कॉलेज की बाउंड्री तोड़ पानी को निकालना पड़ा और स्टूडेंट को निकाला गया था।
     
     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button