डार्क कलर भूलकर भी नहीं करवाएं ऑफिस में, जानिए ऑफिस से जुडें कुछ खास वास्तु टिप्स

वास्तुशास्त्र में ऑफिस से संबंधित बातों के बारे में बताया गया है। वास्तुदोष होने से ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों पर भी असर पड़ता है। वास्तुदोष के कारण मनो-मस्तिष्क के साथ ही स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर पडता है। वास्तु में माना जाता है कि अगर ऑफिस में वास्तु दोष होता है तो कंपनी को भी आर्थिक नुकसान होता है व वहां काम करने वाले कर्मचारियों के काम करने की क्षमता पर भी असर पड़ता है। आज हम इस लेख में ऑफिस के वास्तु दोषों को दूर करने के उपाय के बारे में बता रहे हैं।डार्क कलर भूलकर भी नहीं करवाएं ऑफिस में

वास्तु के अनुसार ऑफिस में बॉस का केबिन सबसे पहले नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही प्रवेश द्वार के समीप किसी ऐसे सहायक का कक्ष होना चाहिए जहां से आने वालों को जानकारी मिल सके।

ऑफिस के दरवाजे की सीध में किसी कर्मचारी को न बैठाएं। ऐसा करने से काम पर प्रभाव पडता है।

ऑफिस में हरे या गहरे रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऑफिस में सफेद, क्रीम या पीला यानी हल्के रंग का प्रयोग करना चाहिए।

वास्तु के अनुसार ऑफिस में पानी की व्यवस्था ईशान कोण में होनी चाहिए। ईशान कोण में पानी रखना शुभ होता है।

ऑफिस में कैशियर का स्थान उत्तर दिशा में बनाए उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है।

ऑफिस में काम करने वाले कम्प्यूटर, कंट्रोल पैनल, विद्युत उपकरण आदि के कार्यालय के आग्नेय कोण में बनाए।

यदि ऑफिस में वेटिंग रूम बनवाएं तो वायव्य कोण उचित रहेगा। कान्फ्रेंस/मीटिंग हॉल भी वायव्य कोण में शुभ माना गया है।

Back to top button