टी-20 के सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचे क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में अपने बल्ले के बल पर एक ऐसी उपलब्धि के करीब पहुंच गए हैं। जहां कई खिलाड़ी साल हर तरह की क्रिकेट खेलने के बाद भी नहीं पहुंच पाते हैं। गेल पिछले कई सालों से वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं लेकिन दुनियाभर में खेली जाने वाली टी-20 लीग्स में उनके बल्ले का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।
हैदराबाद टेस्ट में भी कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय के शतकीय प्रहार
गेल टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनके करीब पहुंच पाना अन्य खिलाड़ियों के लिए नामुमकिन सा नजर आता है।
गेल अब तक टी-20 क्रिकेट में 9777 रन बना चुके हैं। वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग में कराची किंग्स की ओर से खेलते दिखाई देंगे। यदि यहां उनका बल्ला अगर चल निकला तो 223वां रन बनाते ही वह टी-20 इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच देंगे।
गेल के बाद टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गेल के बाद ब्रैड हॉज और बैंडन मैकुलम हैं। ये दोनों गेल के रनों से 25 प्रतिशत पीछे यानी 2500 रन पीछे हैं।
गेल ने टी-20 में सबसे ज्यादा 18 शतक लगाए हैं। इसके बाद शतकों के मामले में दूसर नंबर पर न्यूजीलैंड के बैंडम मैकुलम हैं। उनके नाम टी-20 में 7 शतक हैं। इसके बाद ल्यूक राइट, माइकल कलिंगर छह-छह, डेविड वार्नर पांच, विराट कोहली चार और एबी डिविलियर्स 3 शतक लगा चुके हैं। इन सभी धाकड़ बल्लेबाजों से गेल कोसों आगे हैं। शायद ही कोई बल्लेबाज शतकों के मामले में उनसे आगे निकल पाए।