हैदराबाद टेस्ट में भी कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय के शतकीय प्रहार

कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय के शतकीय प्रहारों के अलावा चेतेश्वर पुजारा के शानदार 83 रनों की पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में जोरदार शुरुआत की है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 356 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय विराट कोहली 111 और अंजिक्य रहाणे 45 रन बना कर खेल रहे थे.विराट ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जम कर परीक्षा ली और अपने टेस्ट करियर का 16 वां शतक जमाया. अपना 54वां टेस्ट खेल रहे विराट ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान 12 चौके लगाए हैं.

मुरली विजय ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक
चाय काल के बाद सलामी बल्लेबाज मुरली विजय शतक पूरा करने में कामयाब रहे. 48वें टेस्ट में उनका यह 9वां शतक रहा. चायकाल के समय वे 98 रन पर नाबाद थे. विजय ने 108 रन बनाए, उन्हें तैजुल इस्लाम ने तीसरे विकेट के रूप में आउट किया. विजय ने 160 गेंदें खेलीं, जिनमें उनके 12 चौके और एक छक्का शामिल रहे. विराट कोहली के साथ उन्होंने 54 रन जोड़े.

खराब शुरुआत के बाद विजय-पुजारा ने संभाला
आखिरकार चेतेश्वर पुजारा 83 रन की शानदार पारी खेल कर पैवेलियन लौटे.  पुजारा का विकेट ऑफ स्पिनर मेहदी हसन को मिला, विकेटकीपर कप्तान मुशफिकुर रहीम ने उनका कैच पकड़ा. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन जोड़े. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई.  महज दो रन पर पहला झटका लगने के बाद दोनों ने भारत को मजबूती दी. टीम इंडिया ने लंच तक 27 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. उस वक्त विजय 45 और पुजारा 39 रन बना कर खेल रहे थे. तस्किन अहमद ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (2 रन ) को आउट कर बांग्लादेश को शुरुआती विकेट दिलाया था. राहुल बोल्ड हो गए थे.

रन आउट होने से बच गए मुरली विजय
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुरली विजय रन आउट होते-होते बचे. उस समय भारत का स्कोर 67 रन था. दरअसल, बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन थ्रो को पकड़ नहीं पाए और उनके हाथ से रन आउट का मौका निकल गया. 

 

विराट ने टॉस जीता,पहले बल्लेबाजी का फैसला
गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत का होम सीजन में यह नौवां टेस्ट मैच है. जिनमें से भारत ने 8 मैच जीते हैं.  इसके साथ ही भारत में टेस्ट खेलने वाली बांग्लादेश नौवीं टीम बन गई.अजिंक्य रहाणे को टीम में वापसी हुई है. पिछले टेस्ट मैच में नाबाद 303 रन बनाने वाले करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिल पाई.

जानिए और भी फैक्ट्स

 87 साल बाद ऐसा, 303 रन बनाने वाले को अगले टेस्ट में जगह नहीं

– 2000 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद बांग्लादेश पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेल रही है.

 – हालांकि उसने सीमित ओवरों के मुकाबलों के लिए दो बार भारत का दौरा किया है.

 – बांग्लादेश टीम 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफायर और 2016 के वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आ चुकी है.

 – गौरतलब है टेस्ट दर्ज मिलने के बाद बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट भारत के ही खिलाफ ढाका में खेला था , जिसमें उसे 9 विकेट हार मिली थी.

 -बांग्लादेश को भारत के खिलाफ पहली टेस्ट विजय का इंतजार है. दोनों ने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं , जिनमें से भारत ने 6 मैच जीते, जबकि मुकाबले 2 ड्रॉ रहे.

भारतः मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा.

बांग्लादेशः तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, मेहमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, कामरुल इस्लाम रब्बी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button