अब झलकियों में दिखी नई सेडान, क्रोनोस की होगी लिनिया से टक्कर

फिएट इन दिनों एक नई सेडान पर काम रही है। खबरों के मुताबिक यह ही लिनिया की जगह लेगी। इस कार को दक्षिण अमेरिका में टेस्टिंग के दौरान देखा गया।अब झलकियों में दिखी नई सेडान, क्रोनोस की होगी लिनिया से टक्कर

फिएट ने इस नई सेडान कार को क्रोनोस नाम दिया है और इसकी कुछ झलकियां जारी की हैं। जानकारी मिली है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 2018 की शुरूआत में उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘खिलाड़ी’ के लिए अक्षय कुमार नहीं बल्कि ये अभिनेता थे पहली पसंद, सामने आया बड़ा सच

 

फिएट क्रोनोस, एग्रो हैचबैक तैयार किया है। इसे साल के अंत तक पेश किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसके कैबिन में भी हैचबैक लगाया जाएगा। कुछ ऐसा ही मामला फॉक्सवेगन पोलो और वेंटो के साथ भी है।

अगर फिएट एक्स6एस को भारत में लॉन्च किया जाता है तो यहां इसका मुकाबला होंडा सिटी, नई हुंडई वरनाऔर मारूति सुज़ुकी सियाज़ समेत सेगमेंट की दूसरी कारों से होगा।

ये भी पढ़ें: बिकनी में हिना, बंदगी और बेनाफ्शा ने पानी में लगाई ऐसी ‘आग’, देखते ही रह जायेंगे आप

हालांकि अभी तक भारत में इसे लाने के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। कार में पीछे की तरफ बूट स्पेस यानी डिक्की दी गई है जो इसे एग्रो हैचबैक से अलग बनाती है। इस में ऑडी ए3 से मिलते-जुलते एलईडी ग्राफिक्स वाले रैप-राउंड टेललैंप्स दिए गए हैं।

Back to top button