जानिए क्या हैं टूटी हुई हड्डी को जोड़ने के घरेलू नुस्खे

कभी कभी एक्सीडेंट हो जाने या गिर जाने के कारण हमारे हाथों पैरों की हड्डी टूट जाती है, हड्डी के टूटने से बहुत तेज दर्द होता है और व्यक्ति का चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है पर आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप बिना प्लास्टर के ही कुछ ही दिनों में अपनी हड्डी को जोड़ सकते हैं.  जानिए क्या हैं टूटी हुई हड्डी को जोड़ने के घरेलू नुस्खे

1- देसी घी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल से आप अपनी टूटी हुई हड्डी को जोड़ सकते हैं. इसके लिए दो चम्मच देसी घी में एक चम्मच गुड़ और एक चम्मच हल्दी को मिलाकर एक कप पानी में डालकर अच्छे से उबालें. जब यह अच्छे से उबल जाए तो इसे आंच से उतार कर ठंडा कर लें और इसका सेवन करें लगातार दिन में दो बार इसका सेवन करने से बहुत जल्द ही आप की टूटी हुई हड्डी जुड़ जाएगी. 

2- एक प्याज को पीसकर इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला लें, और फिर से एक साफ़ कपड़े में बांध लें, अब इसे तिल के तेल में डूबा कर गर्म करें, और अपनी हड्डी की सिकाई करें. अगर आप दिन में दो बार ऐसा करते हैं तो आपको दर्द से आराम मिलता है और आपकी हड्डी भी जुड़ जाती है. 

3- उड़द की दाल को धूप में रख कर अच्छे से सुखा लें और फिर इसे पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने टूटे हुए हड्डी पर लगाकर पट्टी से बांध लें ऐसा करने से आपकी हड्डी जल्दी जुड़ जाती है.

Back to top button