जर्मन यात्री को क्रूज में आया हार्ट अटैक, तो कोस्टगार्ड ने किया ये लाजवाब काम

भारतीय कोस्ट गार्ड ने एक बार फिर दिखा दिया कि अगर बात इंसानी जिंदगी बचाने की हो तो कोस्ट गार्ड अपनी पूरी ताकत लगा देता है. गोवा के पास से गुजर रहे एक जर्मन क्रूज में यात्री की तबियत अचानक खराब हो गई और कोस्टगार्ड ने हेलिकॉप्टर से उसे अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: जब एक्ट्रेस ने लिया बिकिनी पिक शेयर न करने फैसला, तो 70 हजार लोगों ने किया अनफॉलो

शनिवार की दोपहर को जर्मन क्रूज गोवा के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक एक क्रूज में मौजूद जर्मन नागरिक की तबियत खराब हुई और पता चला की पीड़ित को दिल का दौरा पड़ा है. जर्मन क्रूज में इस तरह की गंभीर मेडिकल सुविधा न होने की वजह से क्रूज के कप्तान ने भारतीय नैसेना से मदद मांगी.
ये भी पढ़ें: रेलवे के पायलेट प्रोजेक्ट से अब एसी कोच में गंदे कंबल से मिलेगी निजात

कुछ ही मिनटों में ही कोस्ट गार्ड ने अपनी एक स्पीड बोट और एक हेलिकॉप्टर रवाना किया. क्रूज के पास पहुंचकर कोस्ट गार्ड ने पीड़ित को तुरंत हेलिकॉप्टर से मरीज को एयर लिफ्ट किया और तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. जिसके बाद समय पर इलाज मिलने से जर्मन नागरिक की जान बच सकी.

Back to top button