जब मूवी पोस्‍टर में गजब के ठुमके लगाती सामने आईं सोनम और करीना के साथ ये हसीनाएं

सोनम कपूर और करीना कपूर समेत कई बॉलीवुड हसीनाओं को लेकर आ रही नई बॉलीवुड मूवी का नाम है ‘वीरे दी वेडिंग’। इस फिल्म का नाम तो सुना ही होगा। फिलहाल इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है जिसे देख कर काफी सस्पेंस पैदा हो गया है। आइए समझते हैं कि वीरे दी वेडिंग का सस्पेंस क्या है।जब मूवी पोस्‍टर में गजब के ठुमके लगाती सामने आईं सोनम और करीना के साथ ये हसीनाएं

डायरेक्टर शशांक घोष की अपकमिंग मूवी ‘वीरे दी वेडिंग’ काफी समय से सुर्खियों में है। बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कपूर के साथ इस मूवी में कई हसीन एक्ट्रेसेस काम कर रही हैं। सोनम की बहन रिया कपूर और एकता कपूर की जॉइंट प्रोडक्शन वाली यह मूवी साल 2018 में रिलीज होगी। इस मूवी का पोस्‍टर आज सुबह ही अनिल कपूर ने सोशल मीडिया  पर शेयर किया है। इस पोस्‍टर में फिल्‍म की चार हसीन एक्‍ट्रेसेस जोरदार डांस करती दिखाई दे रही हैं।

मूवी के इस फर्स्ट लुक में सोनम ने पंखनुमा हाथ वाले पंखे से करीना कपूर के चेहरे को जान बूझकर ढक दिया है। तस्वीर में बोल्ड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जमीन से कुछ उठाने की कोशिश कर रही हैं तो वहीं एक्ट्रेस शिखा तलसानिया सोनम कपूर के हॉट पल्लू को निहारती और सवांरती नजर आ रही हैं।

फिल्म की फर्स्ट लुक फोटो में सब कुछ गोल्डन गोल्डन सा नजर आ रहा है। शादी की खूबसूरत और शानदार ड्रेसेस में ये चारो हसीनाएं पीले कपड़ों में सोने की तरह दमक रहीं हैं। बॉलीवुड की है रोमांटिक, कॉमेडी फिल्म आगे और क्या क्या सस्पेंस पैदा करेगी यह अभी देखना बाकी है। फिलहाल तो इस फिल्म के फर्स्ट लुक में सब कुछ हॉट और हैपनिंग नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button