पश्चिम बंगाल: जब पुल के नीचे जा फंसा प्लेन, नजारा देख हर कोई हुआ हैरान…

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मंगलवार सुबह लोगों ने अजीब नजारा देखा। यहां एक विमान पुल के नीचे फंसा दिखाई दिया। दूर से देखने पर लग रहा था कि प्लेन हाईवे पर लैंड किया और पुल के नीचे फंस गया, लेकिन नजदीक जाने पर पूरा माजरा समझ आया।

इस विमान को ट्रक पर लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था, तभी ड्राइवर को पुल की ऊंचाई का अंदाजा नहीं रहा और यह फंस गया। विमान पर इंडिया पोस्ट लिखा हुआ है। अब इसे निकालने की जुगाड़ की जा रही है। पिछले दिनों चीन में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, तब भी मशक्कत के बाद विमान को निकाला जा सका था। नीचे देखें वीडियो

1 जनवरी 2020 से आप पर पड़ने वाला है ये बड़ा असर, महंगी हो जाएंगी ये चीजें और कुछ चीजों पर तो…

Video: चीन में निकालना पड़ी थी टायर की हवा

चीन के हर्बिन शहर में इसी तरह विमान पुल के नीचे फंस गया था। इसके बाद प्लेन को निकालने के लिए एक्सपर्टस की टीम को मौके पर भेजा गया। काफी सोच विचार के बाद यह युक्ति निकाली गई कि ट्रक के टायर की हवा निकाल दी जाए तो विमान निकल सकता है। चूंकि ट्रक के टायर बहुत ऊंचे थे, इसलिए यह युक्ति काम कर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button