चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कमाया रिकार्ड तोड़ मुनाफा, किसी कंपनी का सबसे ऊंचा तिमाही लाभ

सबसे धनी भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 9.8 प्रतिशत बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह निजी क्षेत्र की किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा अर्जित सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने कहा कि कच्चे तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद खुदरा और दूरसंचार कारोबार में अच्छी वृद्धि से कंपनी यह मुनाफा हासिल करने में सफल रही है. पेट्रोलियम, खुदरा कारोबार से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करने वाली आरआईएल का पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 9.8 प्रतिशत बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये यानी 17.5 रुपये प्रति शेयर रहा है. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 9,438 करोड़ रुपये यानी 15.9 रुपये प्रति शेयर रहा था. यह भारत की निजी क्षेत्र की किसी कंपनी का सबसे ऊंचा तिमाही लाभ है.

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नाम किसी एक तिमाही में सबसे ऊंचा मुनाफा कमाने का रिकॉर्ड है. आईओसी ने जनवरी-मार्च 2013 की तिमाही में 14,512.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. उस समय कंपनी को पूरे साल की सब्सिडी राशि एक ही तिमाही में मिली थी. चौथी तिमाही (जनवरी- मार्च 2019) के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय 19.4 प्रतिशत बढ़कर 1,54,110 करोड़ रुपये रही.

हालांकि, यह बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की आय से 9.7 प्रतिशत कम है. हालांकि यह राशि कंपनी द्वारा तीसरी तिमाही में अर्जित 1,70,709 करोड़ रुपये से कम रही है. कंपनी ने तिमाही के दौरान और खुदरा स्टोर खोले. साथ ही उसके दूरसंचार कारोबार जियो के ग्राहकों की संख्या में 2.66 करोड़ का इजाफा हुआ. इससे कंपनी के कुल मुनाफे में बढ़ोतरी हुई.

फ्लैट खरीदारों से इस बिल्डर ने मांगी माफी, नाराज ग्राहकों से किया ये बड़ा वादा…

कंपनी के परंपरागत कच्चे तेल के रिफाइनिंग कारोबार के मार्जिन पर दबाव रहा. इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव है. आरआईएल ने पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में 39,588 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 6,22,809 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान हमने कई उपलब्धियां हासिल कीं और भविष्य की रिलायंस के लिए कदम आगे बढ़ाए. रिलायंस रिटेल ने 1,00,000 करोड़ रुपये राजस्व की उपलब्धि हासिल की है. जियो के ग्राहकों की संख्या 30 करोड़ पर पहुंच गई वहीं पेट्रोरसायन कारोबार ने अब तक की सबसे ऊंची आमदनी दर्ज की है.”

उन्होंने कहा कि कंपनी ने वर्ष के दौरान जो रिकार्ड मुनाफा कमाया है वह ऊर्जा बाजार में उतार चढ़ाव के दौर में कमाया गया है. पिछले पांच साल के दौरान कंपनी का कर पूर्व मुनाफा दोगुने से भी अधिक होकर 92,656 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के खुदरा कारोबार रिलायंस रिटेल का कर पूर्व मुनाफा 77.1 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,923 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस रिटेल एकमात्र भारतीय खुदरा कंपनी है जो दुनिया की शीर्ष 100 रिटेल कंपनियों में आती है. कंपनी की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का मार्च, 2019 में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64.7 प्रतिशत बढ़कर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

जीआरएम दूसरी और तीसरी तिमाही के क्रमश: 8.8 डॉलर और 9.5 डॉलर से भी कम रहा है. प्रमुख निवेश चक्र को पूरा करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज पर बकाया कर्ज 31 मार्च, 2019 को 2,87,505 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 31 दिसंबर तक यह 2,74,381 करोड़ रुपये था. 31 मार्च, 2018 को यह 2,18,763 करोड़ रुपये पर था. तिमाही के दौरान कंपनी के हाथ में नकदी 1,33,027 करोड़ रुपये थी, जो इससे पिछली तिमाही में 77,933 करोड़ रुपये थी. चौथी तिमाही में कंपनी के खुदरा कारोबार से आय 51.6 प्रतिशत बढ़कर 36,663 करोड़ रुपये रही. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में यह 88.7 प्रतिशत बढ़कर 1,30,566 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

 

Back to top button