‘अनोखी हैट्रिक’ के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुवात करेगी दक्षिण अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले दक्षिणी अफ्रीकी टीम ने अनोखी हैट्रिक पूरी की है. आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक ओर जहां वह नंबर-1 टीम बनी रही, वहीं टॉप बैट्समैन और टॉप बॉलर उसी टीम से हैं. टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है.

‘अनोखी हैट्रिक’ के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुवात करेगी दक्षिण अफ्रीका

ये भी पढ़े: इस MMS को देखने के बाद चौंक जाएंगे आप

ऐसे बनी हैट्रिक

नं -1 टीम – दक्षिण अफ्रीका

नं -1 बल्लेबाज – एबी डिविलियर्स (द. अफ्रीका)

नं -1 गेंदबाज – कैगिसो रबाडा (द. अफ्रीका)

चोटी के तीन बल्लेबाजों में द. अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (874 रेटिंग अंक), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (871 अंक) और कोहली (852 अंक) क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

गेंदबाजों की सूची में द. अफ्रीका के कैगिसो रबाडा शीर्ष पर काबिज हैं. सबसे बढ़कर. रबाडा 1998 के बाद सबसे कम उम्र (22 वर्ष, 5 दिन) के गेंदबाज बने हैं, जो रैंकिंग में टॉप पर हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (21 वर्ष, 13 दिन) ने उपलब्धि हासिल की थी.

गेंदबाजों की सूची में हालांकि कोई भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के मैट हेनरी के साथ संयुक्त 11वें, जबकि अमित मिश्रा 13वें स्थान पर हैं., ये दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हैं. रविचंद्रन अश्विन संयुक्त 18वें स्थान पर हैं.

Back to top button