चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज घोषित की जाएगी टीम, इनको मिल सकता है ये मौका


यह भी पढ़े: विराट कोहली पर बिफरे गावस्कर, कहा-आइने में देखो अपना चेहरा
यह बीसीसीआई से बाहर किए गए श्रीनिवासन गुट के लिए झटका है जो आक्रामक रूख अपनाना चाहता था। अपना विचार रखने के लिए श्रीनिवासन स्काइप के जरिए चर्चा से जुड़े थे। लेकिन उन्होंने टकराव वाला रवैया नहीं अपनाया। आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘बैठक का नतीजा सकारात्मक रहा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा। टूर्नामेंट से नहीं हटा जाएगा। सोमवार को टीम आईसीसी को भेज दी जाएगी।’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘बीसीसीआई के पास आईसीसी के खिलाफ सभी कानूनी विकल्प हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का यह मतलब नहीं कि आईसीसी राजस्व और संचालन मॉडल से सहमत हैं। राजस्व बंटवारा ही नहीं बल्कि संचालन ढांचा भी मुद्दा है।’
खिलाड़ियों को पहले ही सूचित किया जा चुका था : विनोद राय
प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने कहा है कि वह पहले ही खिलाड़ियों को सूचित कर चुके थे कि वे एक जून से शुरू हो रही प्रतियोगिता के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं। राय ने कहा, ‘बेशक, मुझे राहत मिली है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं। खिलाड़ियों को हमेशा से पता था कि वह जा रहे हैं। मैंने निजी तौर पर अनिल कुंबले और विराट कोहली से बात की थी कि आप लोग चैंपियंस ट्रॉफी में खेलोगे।
मैंने हमेशा से कहा है कि अतिरिक्त100 मिलियन डॉलर ठीक है।’ आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘भारत द्विपक्षीय सीरीज खेलकर पैसा कमा सकता है। उन्हें घरेलू सरजमीं पर एक मैच खेलने के 45 करोड़ रुपये मिलते हैं।’