विराट कोहली पर बिफरे गावस्कर, कहा-आइने में देखो अपना चेहरा

नई दिल्ली।  सितारों से सजी कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल का दसवां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है।  पिछले साल की रनरअप टीम आरसीबी को अब तक खेले गए 12 मैचों में को 10 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है।  इस सीजन में कप्तान कोहली भी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।  पंजाब के खिलाफ खेल गए पिछले मैच में विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे।

 

विराट कोहली का परफॉर्मेस नहीं रहा अच्छा

गावस्कर,ने कहा-आइने में देखो अपना चेहराविराट कोहली और उनकी टीम की इस तरह की परफॉर्मेस से टीम इण्डिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर खासे नाराज दिख रहे हैं।  उन्होंने पंजाब के हाथों मिली हार के बाद कहा कि सबसे पहले उन्हें अपनी शक्ल आईने में देखनी चाहिए। जो शॉट उन्होंने खेला वह अच्छा शॉट नहीं था।

 

 

बता दें, पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बैंगलोर की टीम को सिर्फ 139 रनों का आसान लक्ष्य मिला।  लेकिन आरसीबी की टीम सिर्फ 119 रन पर ही ढेर हो गई और पंजाब ने 19 रन से जीत हासिल की। इस सीजन में लगातार ख़राब परफॉर्म करती आ रही आरसीबी को लेकर तीखी आलोचनाएं हो रही हैं।

ऐसे में  विराट कोहली पर गावस्कर के बयान को सोशल मीडिया पर फैन्स ने ट्रोल करना शुरु कर दिया है।  जिसमे कुछ फैंस कोहली की आलोचना को गलत बता रहे हैं तो वहीं कुछ गावस्कर का सपोर्ट कर विराट को खेल में सुधार करने की सलाह दे रहे हैं।

 

Back to top button