सामने आया राजनीतिक पार्टियों का बहीखाता, इस पार्टी की इनकम देख उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों का बहीखाता भी सामने आ गया है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव आयोग को सौंपी गई 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट में सभी राष्ट्रीय दलों की इनकम में इजाफा हुआ है।
बीजेपी की 2018-19 में कुल आय 2410 करोड़ रुपये हो गई है, जो 2017-18 के 1027 करोड़ रुपये से 134% ज्यादा है। इसी तरह कांग्रेस की आय में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है। कांग्रेस को 2018-19 में 918 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 361% ज्यादा है।
Also Read : इस छोटी सी शर्त पर ईरान से बातचीत करने को तैयार है अमेरिका, कहा…
चुनाव आयोग को सौंपी गई 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट में बीजेपी ने अपनी आय से जुड़ी जानकारी दी है। बीजेपी के मुताबिक, 2410 करोड़ रुपये में 1450 करोड़ रुपये सिर्फ चुनावी बॉन्ड्स से मिले हैं। यही नहीं साल 2017-18 में बीजेपी ने 210 करोड़ रुपये की कमाई चुनावी बॉन्ड्स से दिखाई थी। यही नहीं बीजेपी ने बताया है कि उसने 2018-19 में 1005 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो 2017-18 के मुकाबले 32% ज्यादा है। पार्टी ने 2017-18 में 758 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
Also Read : US में जज बनी भारतीय मूल की सामिया नसीम, इस शहर से खास रिश्ता…
चुनाव आयोग की ऑडिट रिपोर्ट में कांग्रेस ने बताया है कि उसे 2018-19 में 918 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 361% ज्यादा है। पिछले साल 2017-18 में कांग्रेस की आमदनी 199 करोड़ रुपये थी। यही नहीं खर्च की बात करें तो कांग्रेस ने 2018-19 में 469 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि 2017-18 में कांग्रेस ने 197 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
Also Read : अगर आपको भी चाहिए तानाजी का फ्री टिकट, तो अभी करें ये छोटा सा काम
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताया है कि 918 करोड़ रुपये की आमदनी में चुनावी बॉन्ड्स के जरिए पार्टी को 383 करोड़ रुपये मिले थे, जो 2017-18 में मिले महज 5 करोड़ रुपये से बहुत ज्यादा है।