चीन में लेकिमा तूफान का कहर, अब तक 49 की मौत 21 अन्य लापता

चीन में तूफान लेकिमा के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है, जबकि 21 अन्य के लापता होने की सूचना है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय के हवाले से बताया कि बेहद शक्तिशाली तूफान ने झेजियांग में 66.8 लाख लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें से 12.6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

टेरर फंडिंग के लिए हाफिज ने उठाया ये बड़ा कदम

इससे 234,000 हेक्टेयर की फसलों को नुकसान पहुंचा है और सीधे तौर पर 24.22 अरब युआन (3 अरब डॉलर) की आर्थिक हानि हुई है. लेकिमा ने 10 अगस्त को झेजियांग के वेनलिंग में दस्तक दी. यह अगले दिन शानदोंग प्रांत के चिंगदाओ तट पर पहुंचा.

Back to top button