ऐसे बनाये घर में पनीर पॉपकॉर्न

आज हम आपको पनीर पॉपकोर्न बनाने की आसान विधि बता रहे हैं. यह स्नैक्स आपके बच्चों को बहुत पसंद आएंगे.

घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट बर्गर

ऐसे बनाये घर में पनीर पॉपकॉर्नसामग्री

पनीर 200 ग्राम,नमक 1/2 टीस्पून,ओर्गेंनो 1 टीस्पून,चिली फ्लेक्स 1 टीस्पून

पंजाबी लस्सी घर पर बनाने की ये आसान विधि

घोल के लिए

मैदा 30 ग्राम,पानी 80 मि.लीब्रैड का चूरा

तलने के लिए 

तेल

विधि

1-एक बाउल में पनीर,नमक,ओर्गेंनो,चिली फ्लेक्स को डालकर इसे मिक्स कर लें. 

2-अब दूसरा बाउल लें इसमें मैदा और पानी डालकर घोल तैयार कर लीजिए. 

टेस्टी के साथ बहुत हेल्दी है ये गट्टे का पुलाव, जानिए इसे बनाने का तरीका

3-इसके बाद पनीर को मैदे के पेस्ट में डालकर निकाल लें और इसे ब्रैड के चूरे में लपेट लें.

4-एक कड़ाही में तेल गर्म करें और इसमें पनीर को तल लें. 

5-इसे सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें. 

Back to top button