गोरखपुर में 24 घंटे में दस और बच्चों की मौत

लखनऊ। गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटों में 10 और बच्चों की मृत्यु हो गई। यहां स्वास्थ्य विभाग और सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद इंसेफेलाइटिस पीडि़त बच्चों की मौतों पर लगाम नहीं लग पा रही है। वहीं जनता में इंसेफेलाइटिस को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पी.के. सिंह ने बताया कि पीडियाट्रिक वार्ड के एनआईसीयू में 17 बच्चे तथा पीआईसीयू (जनरल पीडिया वार्ड) में 32 बच्चे भर्ती किए गए हैं। इस अवधि तक एनआईसीयू में कुल 118 एवं पीआईसीयू में 214 बच्चे भर्ती हैं। कुल भर्ती 332 बच्चों में से 10 बच्चों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा इंसेफेलाइटिस का भी शामिल है, जबकि अन्य बच्चे दूसरी बीमारियों से पीडि़त थे।
उन्होंने बताया कि जेई एवं एईएस के 13 नए मरीज इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए हैं। वहीं कुल मृत 10 बच्चों में से एक बच्चे की मौत एईएस से हुई है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सिंह ने बताया कि विभिन्न वार्डों में तीन सितंबर को नौ बच्चों की मौत हुई जबकि चार सितंबर को 15 अन्य बच्चों की मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष मरने वाले बच्चों की संख्या बढक़र 1351 हो गई। उन्होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने 24 नए ‘वार्मर’ मुहैया कराए हैं जो नवजात शिशुओं के लिए उपयोग में आते हैं।

 
Back to top button