गंगा दशहरा पर हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

अगर आप गंगा घाट वाले शहरों से आते हैं तो वहां की शांति और आत्मीयता से अच्छे से वाकिफ होंगे। गंगा घाट पर आज यानि 12 जून को खास पर्व ‘गंगा दशहरा’ मनाया जा रहा है। भारत में कुछ घाट ऐसे हैं जहां जीवन में अगर एक बार आप नहीं गए तो फिर आपने बहुत कुछ नहीं देखा। बनारस का दशाश्वमेध घाट हो या ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट यहां बैठकर जिंदगी का सारा सुकून मानो एक पल में मिल जाता है। आगे की स्लाइड में भारत के उन घाटों का उल्लेख है जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

प्रयागराज (इलाहबाद)
कुंभ जैसे महापर्व की आयोजन करने वाली संगम नगरी जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलन होता है वहां गंगा दशहरा बहुत ही खास तरीके से मनाया जाता है। कुंभ के आयोजन की वजह से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि गंगा दशहरा के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।
कुंभ जैसे महापर्व की आयोजन करने वाली संगम नगरी जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलन होता है वहां गंगा दशहरा बहुत ही खास तरीके से मनाया जाता है। कुंभ के आयोजन की वजह से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि गंगा दशहरा के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

वाराणसी
शिव की नगरी वाराणसी में हर साल गंगा दशहरा के मौके पर लाखों की संख्या श्रद्धालु आते हैं और गंगा में स्नान कर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। वाराणसी के अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट बेहद खूबसूरत हैं।
शिव की नगरी वाराणसी में हर साल गंगा दशहरा के मौके पर लाखों की संख्या श्रद्धालु आते हैं और गंगा में स्नान कर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। वाराणसी के अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट बेहद खूबसूरत हैं।
हरिद्वार
हरिद्वार से गंगा नदी पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ते हुए मैदानी क्षेत्रों में प्रवेश करती है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान यहां पर अमृत की बूंदें गिरी थीं, इसकी वजह से ही यहां पर हर 12 साल के बाद कुंभ का आयोजन होता है। यही वजह है कि हरिद्वार में गंगा दशहरा का काफी महत्व है।
हरिद्वार से गंगा नदी पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ते हुए मैदानी क्षेत्रों में प्रवेश करती है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान यहां पर अमृत की बूंदें गिरी थीं, इसकी वजह से ही यहां पर हर 12 साल के बाद कुंभ का आयोजन होता है। यही वजह है कि हरिद्वार में गंगा दशहरा का काफी महत्व है।
ऋषिकेश
ऋषिकेश में भी गंगा दशहरा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं। यहां हर शाम मां गंगा की विशेष पूजा-आरती का भव्य आयोजन होता है।
ऋषिकेश में भी गंगा दशहरा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं। यहां हर शाम मां गंगा की विशेष पूजा-आरती का भव्य आयोजन होता है।