खुशखबरी: पदक विजेता खिलाडिय़ों को नौकरी देगी सरकार…

जयपुर- अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को राजस्थान सरकार आउट आफ टर्न राज्य प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी देगी। इस बारे में बुधवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके लिए तीन श्रेणी बनाई गई है।खुशखबरी: पदक विजेता खिलाडिय़ों को नौकरी देगी सरकार

ऑलम्पिक, एशियन और कॉमनवेल्थ खेल में स्वर्ण पदक जितने वालों को राज्य प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति दी जाएगी। इसी तरह रजत पदक जीतने वालों और कांस्य पदक जीतने वालों को अधिनस्थ सेवा में सीधी नियुक्ति दी जाएगी।

यह भी पढें:  जींस-टीशर्ट पहन कानपुर की सड़कों पर आइपीएस सोनिया की ‘धमाकेदार इंट्री’..

वहीं जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेलों में रनर अप रहेंगे उन्हे मंत्रालयिक सेवा में नियुक्ति दी जाएगी। इन नौकरियों के लिए खिलाडिय़ों को पदक मिलने के तीन साल के अंदर आवेदन करना होगा। इनके लिए आयु सीमा की बाध्यता नहीं रहेगी।

Back to top button