खुशखबरी: इन यूजर्स को मानसून सरप्राइज ऑफर में मिल रहा 30GB तक फ्री डेटा

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए ‘मानसून सरप्राइज ऑफर’ पेश किया है। यह आॅफर ‘एयर सरप्राइज आॅफर’ का तीन ओर महीने के लिए एक्सटेंशन है। इसके तहत एयरटेल तीन महीने के लिए 30GB मोबाइल डेटा फ्री दे रही है।
इस मानसून सरप्राइज आॅफर की सुविधा लेने के लिए एयरटेल पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को 1 जुलाई के बाद माय एयरटेल ऐप पर लाॅगइन करना होगा। कंपनी 1 जुलाई से अगले तीन महीने तक अपने पोस्टपेड ग्राहकों को 30GB 4G डेटा फ्री में देगी। इस ऑफर में पोस्टपेड ग्राहकों को 10GB प्रति महीने के हिसाब से कुल 30GB डेटा मिलेगा।
OnePlus 5 के साथ ग्राहकों को मिलेगा ये बंपर ऑफर, यहां जानें
टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद तगड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ रहा है। जियो के बाजार में हुए दबदबे से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को लगातार अपने सब्सक्राइबर्स को बनाए रखने के लिए जुटे रहना पड़ रहा है।
भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, ‘यह एयरटेल फैमिली का हिस्सा होने और सालों से हम पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया करने का एक तरीका है। हम हमेशा आपके साथ अपने खास रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘