डॉक्टरों के मुंह से निकला OMG! खुजली के चक्‍कर में प्राइवेट पार्ट में डाला 3 फुट लंबा तार

चीन में डॉक्टरों ने एक शख्स के प्राइवेट पार्ट्स से 3 फुट लंबी मोबाइल केबल तार निकालकर उसकी जान बचाई है। खुजली के चक्‍कर में शख्स के प्राइवेट पार्ट्स में मोबाइल केबल तार फंस गया था, जिसके बाद चीन के डॉक्टरों ने लेजर तकनीक से ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई।

खुजली

एक रिपोर्ट के मुताबिक शख्स को प्रोस्टेट की समस्या थी, जिस की वजह से वो खुजली को बर्दाश्त नहीं कर पाया और बिना सोचे-समझे खतरनाक कदम उठा लिया।

Also Read : बीजेपी ने कर लिया फैसला, दिल्‍ली में ये नेता होगा सीएम कैंडिडेट

नार्थईस्ट चीन में रहने वाले 60 साल के शख्स को पेशाब के रास्ते में तेज खुजली होने लगी। शख्स ने बिना सोचे समझे मोबाइल केबल का इस्तेमाल कर दिया। जिसके बाद तार उसके ब्लैडर में जाकर फंस गया। शख्स ने तार को खींच कर निकालने की कोशिश की तो खून बहने लगा।

रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने जैसे ही खून देखा उसे हालत खराब हो गई। वो फौरन अस्पताल पहुंचा।डॉक्टरों ने फौरन जांच शुरू कर दी। मेडिकल जांच में डॉक्टरों ने पाया कि 0.2 इंच मोटी और 3 फुट लंबी केबल तार शख्स के पेशाब के रास्ते में फंसा हुआ है।

डॉक्टरों ने लेजर ट्रीटमेंट के जरिए उसका ऑपरेशन कर तार को बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद इस शख्स का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई। डॉक्टरी इलाज के बाद शख्स फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि अब वो खतरे से बाहर है ओर डॉक्टरों की निगरानी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button