क्या दीपिका राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं? खुद देखिए क्या मिला जवाब

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी बीच कल यानी मंगलवार रात वो जेएनयू प्रोटेस्ट में शामिल होने पहुंची थीं। इसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल करना का सिलसिला शुरू हो चुका है। मामला यहां तक पहुंच गया कि कई लोगों ने दीपिका की आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ट्विटर पर Boycott Chhapaak ट्रेंड करता दिखाई दिया।
वहीं इसी बीच अब उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो राहुल गांधी की तारीफ करती दिख रही हैं। ये वीडियो काफी पुराना है, जिसमें दीपिका दूरदर्शन के एक एंकर के साथ बातचीत करती दिख रही हैं।
Also Read This : क्या आप दीपिका पादुकोण की छपाक देखने जाएंगे? अगर हां, तो पहले ये पढ़ लें
दीपिका से एंकर ने सवाल किया कि किसी राजनेता के बारे में बताइए जिससे आप सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हों। इस पर दीपिका ने जवाब देते हुए कहा कि मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानती लेकिन जो भी थोड़ा-बहुत मैं देखती हूं टीवी पर.. राहुल गांधी जो कर रहे हैं हमारे देश के लिए वो युवाओं के लिए क्लासिक उदाहरण है और वो जल्दी ही प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
Lol @deepikapadukone pappu fan hai https://t.co/l1CjAc15Z9
— exsecular(Modi ka Parivar) (@ExSecular) January 8, 2020
Also Read This : ईरान ने शुरू कर दिया सीधा युद्ध, दागी दो दर्जन से ज्यादा मिसाइलें, चारों तरफ लाशें ही लाशें
इस पर एंकर ने पूछा कि आप चाहती हैं राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएं? तो दीपिका ने कहा कि जी बिल्कुल, वो यूथ के साथ बहुत कनेक्ट होते हैं। उनकी जो सोच है वो ट्रेडिशनल भी है और फ्यूचरिस्टिक भी है, ये हमारे देश के लिए बहुत ही जरूरी है।
Also Read This : इस छोटी सी गलती की वजह से ऑस्ट्रेलिया में मारे जाएगे 10 हजार ऊंट, जानें पूरा मामला..