कोरोना वायरस ने बचाई इस लड़की की इज्जत और जान, जानिए पूरा मामला…

चीन इन दिनों जानलेवा और बेहद खतरनाक कोराना वायरस की चपेट में है और वहां अब तक यह वायरस तीन सौ से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. हालांकि चीन में ही  इस वायरस के डर की वजह से एक युवती की इज्जत और जान भी बच गई.

आप सोच रहे होंगे जिस वायरस के घातक परिणाम से चीन समेत पूरी दुनिया डरी हुई है उससे एक युवती की जान कैसे बच गई. दरअसल चीन के वुहान में ही एक शख्स युवती से बलात्कार के इरादे से आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. युवक के हमले से घबराई लड़की ने खांसने का नाटक करते हुए जान बचाने के लिए कहा कि वो कोरोना वायरस से पीड़ित है.

यह भी पढ़ें: जानें हमारे शरीर के लिए कितना खतरनाक होता हैं मैदा, इसके सेवन से होती है ये बड़ी बीमारी

युवती की यह तरकीब काम आ गई और कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात सुनते ही आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया. संदिग्ध आरोपी का नाम शियो बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 25 साल है.

पुलिस के मुताबिक वुहान शहर में ही आरोपी ने युवती के घर में बेडरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर जा घुसा और
उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जब युवती को बचने का कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसने अचानक कह दिया कि वो कोरोना वायरस से पीड़ित है जिसके बाद आरोपी उसे छोड़कर फौरन फरार हो गया.

पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी ने जैसे ही उसे पकड़ा वो उस पर चिल्ला पड़ी कि वो अभी अस्पताल से आई है और वो जानलेवा कोरोना वायरस से पीड़ित है. इतना सुनते ही आरोपी ने उसे फौरन छोड़ दिया.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button