कोरोना वायरस को लेकर शी जिनपिंग ने अपनी पार्टी से की ये बड़ी अपील, कहा…

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी जिनपिंग ने पार्टी के संगठनों और सदस्यों से न्यू कोरोना वायरस निमोनिया की महामारी को रोकने में अहम भूमिका अदा करने की अपील की. शी ने कहा कि न्यू कोरोना वायरस निमोनिया की महामारी के विरूद्ध संघर्ष करते समय पार्टी की सभी स्तरीय संगठनों तथा तमाम सदस्यों को जनता के हितों को प्राथमिकता देने का विचार दिल में रखकर पार्टी की केंद्रीय कमेटी के निर्णय का सख्त कार्यान्वयन करना चाहिए.

वैज्ञानिक और सटीक तौर पर काम करना चाहिए और महामारी के फैलाव को रोकने के संघर्ष में काम करना चाहिए. शी ने जोर देते हुए कहा कि पार्टी की विभिन्न स्तरीय कमेटियों को वैज्ञानिक रूप से स्थितियों का मूल्यांकन करना चाहिए और एकीकृत तौर पर काम करना चाहिए.

कोरोना वायरस के चलते ब्रिटिश एयरवेज ने रद्द की चीन जाने वाली सभी फ्लाइट

पार्टी संगठन के अग्रणी खासकर प्रमुख नेताओं को अपनी ड्यूटी पर रहना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. उधर, बुनियादी संगठनों और तमाम पार्टी सदस्यों को नेतृत्वकारी भूमिका अदा कर लोगों को गठित करना चाहिए. जब मुश्किल हो तब पार्टी के कार्यकर्ताओं और सदस्यों को साहस के साथ अंग्रिम पंक्ति पर खड़ा रहना चाहिए.

Back to top button