कोरोना के कहर के बीच आई होश उड़ा देने वाली खबर, थैले में कटा हुआ हाथ लेकर युवक ने…

देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने एक ऐसे युवक की जान बचाई है, जिसका सड़क दुर्घटना में पूरा हाथ कटकर अलग हो गया था. थैली में लेकर आए कटे हाथ को डॉक्टरों ने 10 घंटे तक ऑपरेशन करने के बाद फिर से जोड़ दिया गया है. सड़क दुर्घटना में जख्मी विकास को आपातकालीन वार्ड में एडमिट कराया था. 10 डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया है.

24 मार्च को घर लौटने के समय हुई दुर्घटना में विकास का हाथ कटकर अलग हो गया था. उसे उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल लाया गया था. यहां कोरोना वायरस से लड़ने में जुटी डॉक्टरों की टीम ने विकास की सर्जरी करने का निर्णय लिया. सर्जरी के लिए 10 डॉक्टरों की टीम बनी और लगातार 10 घंटे तक सर्जरी कर घायल विकास के हाथ को फिर से जोड़ दिया.

कोरोना के बीच गेहूं और चने को लेकर आई यह बड़ी खबर, पढ़कर आप भी….

इस संबंध में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ राकेश कैन ने मीडिया कर्मियों को मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि सर्जरी टीम में बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. शलभ कुमार के अलावा डॉ. कनिका, डॉ. आदित्य, डॉ श्रुष्टि सेठ, डॉ अर्चना, डॉ हरि प्रसाद, डॉ अंकित जैन आदि शामिल थे.

Back to top button