केजरीवाल के बाद BJP MPs के निशाने पर LG, उदित और महेश गिरी भी नाराज


लिखेंगे चिट्ठी
उदित राज ने कहा कि एलजी के खिलाफ विशेषाधिकार समिति में शिकायत करेंगे कि उन्हें तुरंत हटाया जाए। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने कंझावाला के डीएम के दफ्तर में हुई मारपीट मामले में अपने पीएस की गिरफ्तारी के मामले में एलजी नजीब जंग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है, ‘कंझावला में हुए इस मामले को सुलझाया जा सकता था, इसके पीछे कोई साजिश है।’ राज कहते हैं, ‘मैंने डीएम को 11 लेटर लिखे थे, लेकिन उन्होंने किसी का भी जवाब नहीं दिया।’ राज ने इस मामले में सही तरीके से जांच न होने का आरोप लगाते डीएम को भी हटाने की मांग की है।
‘गरीबों के मकान तुड़वा देते हैं’
उजित राज ने कहा, ‘LG सुपर किंग की व्यवहार कर रहे हैं, उनका व्यवहार देखिए, गरीबों के मकान तुड़वा देते हैं। वे ऐसा व्यवहार अमीर लोगों के साथ क्यों नहीं करते? उदित राज ने यह भी आरोप लगाया कि एलजी उनसे फोन पर बात तक नहीं करते।’
4 बार कोशिश करो तब 1 बार होती है बात
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी ने भी एलजी से बातचीत होने में दिक्कत होने की बात मानी है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है कि उनसे 4 बार बात करने की कोशिश करो तब 1 बार बात हो पाती है। कभी-कभी तो 4 दिन बाद बात हो पाती है। उन्होंने कहा कि हालाकिं इसके पीछे यह भी वजह हो सकती है कि एलजी ज्यादा व्यस्त कहते हों।
AAP के निशाने पर भी हैं LG
गौरतलब है कि अधिकारों की लड़ाई को लेकर LG नजीब जंग और दिल्ली सरकार के बीच भी अकसर ठनी रहती है। आम आदमी पार्टी भी एलजी पर केंद्र के इशारों पर काम करने का आरोप लगा चुकी है। लेकिन यह पहली बार है जब दिल्ली के एलजी के खिलाफ दिल्ली के ही बीजेपी सांसदों ने मोर्चा खोल दिया है।
गौरतलब है कि अधिकारों की लड़ाई को लेकर LG नजीब जंग और दिल्ली सरकार के बीच भी अकसर ठनी रहती है। आम आदमी पार्टी भी एलजी पर केंद्र के इशारों पर काम करने का आरोप लगा चुकी है। लेकिन यह पहली बार है जब दिल्ली के एलजी के खिलाफ दिल्ली के ही बीजेपी सांसदों ने मोर्चा खोल दिया है।