अब कुछ स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा skype, जानिए क्यों

 माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले स्काइप 1 जुलाई से कई पुराने प्लेटफार्म वाले मोबाइल फोन पर काम नहीं करेगा। यानी कई स्मार्टफोन यूजर्स अब ऐप का उपयोग नहीं कर पाए हैं। यह जानकारी टेकक्रंच ने दी है।

स्मार्टफोन

स्नैपचैट-स्टाइल वाले फीचर्स को ऐप में शामिल करने सुविधा के बाद विभिन्न प्लेटफार्म्स से स्रैप ने सपोर्ट को हटाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप के रीवैंप वर्जन को और अधिक लोगों के यूज करने के लिए तैयार किया गया है। मगर, इसके साथ ही कई पुराने प्लेटफार्म को हटाया जा रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हम स्काइप के जरिये दिए जाने वाले एक्सपीरियंस को बेस्ट करना चाहते हैं। ऐसे में कई बार यह जरूरी हो जाता है कि स्काइप के पुराने वर्जन और स्काइप इनैबल डिवाइसेस को रिटायर कर दिया जाए।

अनसपोर्टेड स्काइप-इनैबल डिवाइस और प्लेटफॉर्म कॉल और चैट करने, लॉस्ट या ड्रॉप्ड कॉल्स और इंस्टटेंट मैसेज को करने में परेशानी महसूस करेंगे या वे पूरी तरह से इसे उपयोग ही नहीं कर पाएंगे। इन ऑपरेटिंग सिस्टम में स्काइप अब काम नहीं कर पाएगा…

यह भी पढ़े: भारत में इतनी होगी Nokia 3, 5 और 6 की कीमत

एंड्रॉइड 4.0.2 और इससे नीचे का ऑपरेटिंग सिस्टम निम्न

ब्लैकबेरी ओएस 7.1 और इससे नीचे का ऑपरेटिंग सिस्टम

आईओएस 7 और इससे नीचे का ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज फोन 8.1 और इससे नीचे का ऑपरेटिंग सिस्टम

Back to top button