कासिम सुलेमानी के बाद अब ये जनरल होगा ईरानी सेना का नया चीफ

बगदाद। इराक समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इराकी सुरक्षा बलों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए। बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ। एक सुरक्षा अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई।

कासिम सुलेमानी

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए। अमेरिका ने जहां इसे अपनी उपलब्‍धि करार दिया है तो ईरान ने इसे अमेरिका की मूर्खतापूर्ण कार्रवाई कहा है। दूसरी ओर अमेरिका के हमले के बाद से तेल के दामों में जबरदस्‍त इजाफे का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं कासिम सुलेमानी की जगह अब इस्माइल कनी को नया चीफ नियुक्त किया गया है।

Also Read : भारतीय विमानों को मिला बड़ा आदेश, अमेरिकी एयरस्‍ट्राइक के बाद ईरान ने दी धमकी

विदेश मंत्रालय ने रूस ईरान के सबसे वरिष्ठ कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या पर कहा कि यह मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव को और बढ़ाएगा। ईरानियों के प्रति संवेदनाएं भेजी जाती हैं, जिन्होंने सुलेमानी को देश के राष्ट्रीय हितों के सच्चे रक्षक के रूप में खो दिया है।

ईरान के विदेश मंत्री ने सुलेमानी की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि यह इससे स्थिति खतरनाक रूप से तनावपूर्ण हो गई है और उन्होंने अमेरिका को चेतावनी दी कि उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। उल्लेखनीय है कि बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इराकी सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए। बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ।

Back to top button