कार शो-रूम में घुसा टैंकर, एक की मौत

_landscape_1459271366एजेन्सी/शहर के नवीन चौक के पास मंगलवार की भोर करीब सवा तीन बजे मिश्रिख की ओर से आ रहे टैंकर नवीन चौक पुलिस चौकी के सामने शाहजहांपुर की ओर से आ रही एक पिकप में जोरदार टक्कर मारने के बाद पड़ोस में स्थित हुंडई कार के शो-रूम में जा घुसा।

इस हादसे में पिकप चालक की मौत हो गई, जबकि टैंकर चालक व पिकप सवार दो लोगों सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को नवीन चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल वाहनों से निकाल कर जिला अस्पताल भेजा।

टैंकर की टक्कर से कार शो-रूम का भवन व करीब 22 लाख रुपये की दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

मंगलवार की भोर करीब सवा तीन बजे एक टैंकर मिश्रिख की ओर से आ रहा था। उधर एक पिकप शाहजहांपुर की ओर से लखनऊ की ओर जा रही थी। जब दोनों वाहन नवीन चौक पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर पहुंचे, तभी दोनों में जोरदार टक्कर हो गई।

वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त हुई पिकप का रुख लखनऊ रोड के बजाय हरदोई चुंगी की ओर हो गया और अनियंत्रित टैंकर पड़ोस में स्थित हुंडई कार के शो-रूम में जा घुसा। तेज धमाके के साथ हादसा होते ही वहां मौजूद चौकी इंचार्ज रवींद्र कुमार पांडेय व हेड कांस्टेबल ऋषिराज पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे।

पुलिस टीम ने फौरन एंबुलेंस को बुला कर दोनों वाहनों में फंसे चार लोगों को जिला अस्पताल भेजा। जहां पिकप चालक उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के गदरपुर थानाक्षेत्र के सिकनिया निवासी प्रेमजीत (35) पुत्र सतनाम की मौत हो गई, वहीं टैंकर चालक पुतान व पिकप पर सवार उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र के सिकनिया निवासी लल्लन गुप्ता (45) पुत्र स्व. परशुराम, रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी जगदीश सिंह (35) पुत्र मोहन सिंह को भर्ती कराया गया।

हादसा इतना वीभत्स था, कि टैंकर की टक्कर से शो-रूम का भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं शो-रूम में खड़ी दो कारें, जिनकी कीमत करीब 22 लाख रुपए होगी, वो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

चौकी प्रभारी रवींद्र कुमार पांडेय का कहना है कि सूचना हादसे के शिकार लोगों के परिवारीजनों को भेज दी गई है। उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button