बड़ी खबर: कश्मीर में एक दूसरे के खून के प्यासे हुए आतंकी संगठन

कश्मीर में इस वक्त आतंकी संगठनों के बीच वर्चस्व की जंग शुरु हो गई है। ये जंग इस कदर बढ़ गई है कि आतंकी एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं।
ये भी पढ़े: अभी-अभी: देश में तबाही लाएगी मोदी की ये गलती, छीनी आम आदमी की सबसे बड़ी खुशी…
जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी इस वक्त फुल ऑन एक्शन में है। आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर मारा जा रहा है। आर्मी के इसी एक्शन के खिलाफ अब आतंकी संगठनों में भी रार बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में सुरक्षाबलों के जवानों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार बट और उसके साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने कश्मीर में कुछ टॉप के आतंकियों को मारा है। जिसके बाद से हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों में कमांडर और दूसरे बड़े पद खाली हो गए हैं। इन्हीं पदों को लेकर अब आतंकियों के बीच वर्चस्व की जंग शुरु हो गई है। कई आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन में कमांडर पद के लिए अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं।
दरसअल, कश्मीर में पिछले साल सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया था। इसके बाद इस पर सबजार बट को बिठाया गया। लेकिन, कुछ दिनों पहले पहले सुरक्षाबलों ने सबजार बट को भी एनकाउंटर को ढेर कर दिया। तब से हिजबुल मुहाहिदीन में लोकल चीफ का पद खाली है। बताया जा रहा है कि इस पद के लिए सबसे पहले 30 साल के आतंकी रियाज नायको ने अपना दावा ठोका। इसके बाद सद्दाम पडडेर ने भी इसी पद के लिए अपना दावा पेश कर दिया है। रियाज नायको हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ कई सालों से जुड़ा हुआ है। जबकि सद्दाम पड्डेर अभी दो साल पहले ही इस संगठन से जुड़ा। हालांकि इससे पहले वो लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम करता था।