कश्मीर में सेना ने शुरू कर दिया ‘ऑपरेशन ऑलआउट’, बनाई 258 आतंकियों की लिस्ट

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना एक्शन में है. घाटी से आतंक का खात्मा करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ तैयार किया गया है. जिसमें सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है. अब इस लिस्ट के आधार पर घाटी से आतंकियों का सफाया किया जाएगा. 
कश्मीर में सेना ने शुरू कर दिया 'ऑपरेशन ऑलआउट
इस लिस्ट में लश्कर-ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और अल बद्र जैसे संगठनों से जुड़े आतंकी चिन्हित किए गए हैं. खुफिया एजेंसियों ने मिलकर इन आतंकियों की ये सूची तैयार की है. इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के 13 जिलों के आतंकी शामिल हैं. इनमें 130 लोकल आतंकी हैं और 128 विदेशी हैं. 

होटल में ‘जिस्मफरोशी का धंधा’, रंगरेलियां मनाते पकड़े गए भाभी-देवर और जीजा-साली

आजतक के पास मौजूद एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, 
जम्मू-कश्मीर में लश्कर के आतंकियों की संख्या- 136

 

हिजबुल के आतंकियों की संख्या- 95
जैश के आतंकियों की संख्या- 23
अल बद्र के आतंकियों की संख्या- 01

ये लिस्ट तैयार करने के साथ ही सेना और सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरू भी कर दिया है. इस ऑपरेशन के तहत पिछले 2 दिनों 2 दिनों में 5 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर किया है. वहीं पिछले 28 दिनों में 45 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. 

 
Back to top button