कल से शुरू होगा विंडीज अफगानिस्तान के बीच इकलौता टेस्ट मुकाबला

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदसयीय टीम की घोषणा कर दी है. दोनों टीमों के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट बुधवार को लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. टीम में राशिद खान की कप्तानी कायम रखी गई है.

रोमांचक हो सकता है मैच

दोनों टीमों के बीच हाल ही में हुई टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि जहां टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा वहीं उससे पहले हुई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम हावी रही थी और उसने क्लीन स्वीप करते हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी. दोनों ही सीरीज इसी मैदान पर हुई थीं.

जानें क्यों विदेशी दौरों पर पिंक बॉल से नहीं खेलेगी टीम इंडिया

होल्डर के हाथों में वेस्टइंडीज की कमान

वहीं वेस्टइंडीज टीम की घोषणा टीम के इस दौरे पर आने से पहले कर दी गई थी. जेसन होल्डर कप्तानी वाली टीम में सलामी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया गया था. उंगली की चोट से जूझने वाले शाई होप की भी वापसी हुई थी. 

अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, इशानुवल्लाह जन्नत, जावेद अहमदी, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, करीम जनत, कैस अहमद, इकराम अखिलइल, अफसार जजाई, जहीर खान, नासिर जमाल, यामिन अहमदजई, निजात मसूद, हमजा होतक

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमेयर, शामर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिक, सुनील एम्ब्रिस, जोमेल वारिकन, रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ

Back to top button