कल से इन राज्यों में और बढ़ेगी ठंड, हर तरफ..

देश के ज्यादातर इलाकों को शीतलहर ने अपनी चपेट में ले लिया है। उत्तर भारत में भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। चेतावनी में 25 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ने की बात कही गई है। बता दें कि कई राज्यों में शीतलहर ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। दिन के वक्त भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाएगा।
India Meteorological Department: Due to favourable meteorological conditions,dense to very dense fog in the morning hours & cold day to severe cold day at many places likely over Punjab,Haryana,Chandigarh&Delhi during next 2 days&at isolated to few places for subsequent 3 days.
— ANI (@ANI) December 24, 2019
दिसंबर में 8 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप
NPR-जनगणना में मिलेगा 30 लाख लोगो को काम, असम में नहीं लागू होगा NPR
देश में शीतलहर का दौर जारी है। पिछले 10 साल में इस बार पूरे दिसंबर में सबसे ज्यादा 8 दिनों तक शीतलहर का प्रकोप रहा है। जिन इलाकों में शीतलहर जारी है अगले तीन दिनों तक उन जगहों पर घना कोहरा भी लोगों की परेशानियां बढ़ाएगा। अगले कुछ दिनो तक शीतलहर का कहर ऐसे ही जारी रहने की संभावना है।
इन राज्यों में अगले हफ्ते पड़ेगी कड़ाके की ठंड
देश के कई राज्यों में अगले एक हफ्ते तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में तेज ठंड का दौर जारी रहेगा। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लोगों को अगले 7 दिनों तक ठंड से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद कम है।
वहीं, अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश का दौर शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है।
बिहार, असम, बंगाल में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बिहार, पश्चिम बंगाल, असमम सहित उत्तर पूर्वी राज्यों में सुबह घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। 24 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच तापमान में गिरावट आएगी।