कल शुरु होगी Nokia 5 की बिक्री, मिलेगा डेटा ऑफर और कीमत 12,899 रुपये

नई दिल्लीः प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध होने के बाद अब आखिरकार नोकिया का बजट स्मार्टफोन नोकिया 5 मंगलवार यानी 15 अगस्त से बिक्री के लिए भारत में उपलब्ध होगा. HMD ग्लोबल के बाकि नोकिया स्मार्टफोन्स से अलग ये ऑफलाइन स्टोर्स पर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 12,899 रुपये होगी.

कल शुरु होगी Nokia 5 की बिक्री, मिलेगा डेटा ऑफर और कीमत 12,899 रुपये

ऑफर्स

नोकिया 5 के साथ ही कई ऑफर भी मिलेंगे. वोडाफोन इस स्मार्टफोन पर 149 रुपये में 5 जीबी डेटा दे रहा है. ये ऑफर तीन महीने के लिए वैलिड होगा. इसके साथ ही Makemytrip पर 2500 रुपये का कूपन और होटल पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

क्या हैं नोकिया 5 के स्पेसिफिकेशन?

नोकिया 5 में 7.1 नॉगट ओएस दिया गया है. स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को गूगल फोटोज़ एप पर अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलेगी. नोकिया 5 में 5.2 इंच 720×1280 रिजॉल्यूशन वाली IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दी गई है. हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

ये भी देखें: पाकिस्तान की 2,000 वेबसाइट हुआ हैक, हैकर्स ने बताया इंटरनेशनल टेरर डे

फोटोग्राफी के मामले में नोकिया 5 में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्ल और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये डिवाइस टैम्पर्ड ब्लू, सिल्वर, मैट ब्लैक और कॉपर कलर में उपलब्ध है. नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट और 2 जीबी की रैम दी गई है. नोकिया 5में फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ दिया गया है.

Back to top button