करिश्मा कपूर और संजय में तलाक पर बनी सहमति

l_karisma-kapoor-and-sunjay-1460121591नई दिल्ली।

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर ने तलाक से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष परस्पर सहमति प्रदान कर दी है। दोनों के बीच बच्चों समायरा और कियान की कस्टडी और उनके भविष्य के लिए आवश्यक धन सहित अनेक मुद्दों पर असहमति थी, लेकिन कोर्ट के समक्ष दोनों ने इसका तरीका ढूंढ लिया। बच्चों का संरक्षण अधिकार भले ही करिश्मा के पास होगा, लेकिन संजय जब चाहे बच्चों से मिल सकेंगे। 

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार, संजय ने मुंबई स्थित अपना घर करिश्मा के नाम कर दिया है। साथ ही उन्होंने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपए का बॉन्ड खरीदा है। इस बॉन्ड के जरिए बच्चों को खर्च के लिए हर महीने 10 लाख रुपए मिलेंगे। करिश्मा द्वारा संजय कपूर और सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी भी कोर्ट ने खारिज कर दी। 

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई को न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई चैम्बर में करने का निर्णय लिया था, क्योंकि उस दिन अदालत कक्ष में करिश्मा की एक झलक पाने के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। करिश्मा ने 29 सितंबर, 2003 को कारोबारी संजय कपूर से शादी की थी और 2012 में दोनों अलग हो गए थे। 

करिश्मा, संजय की दूसरी पत्नी हैं और इस शादी से दोनों के दो बच्चे समायरा और कियान हैं। करिश्मा फिलहाल मुंबई में अपनी मां के साथ रह रही हैं। कपूर दम्पती ने 2014 में मुंबई की परिवार अदालत में परस्पर सहमति से तलाक की अर्जी दायर की थी, लेकिन अंतिम सुनवाई से पहले कुछ मुद्दों पर दोनों में असहमति बनी। 

इस बीच संजय कूपर ने मामले को मुंबई से दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। संजय कपूर ने दलील दी थी कि अंडरवल्र्ड डॉन रवि पुजारी ने मुंबई में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button