कम बजट में शाओमी ने लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने हालही में कम बजट वाले दो स्मार्ट फोन लॉन्च किए हैं। Xiaomi के न्यू लॉन्च में Redmi 7 और Redmi Y3 शामिल हैं। रेडमी वाई 3 की कीमत 9,999 रुपए से शुरू है, जबकि रेडमी 7 की शुरुआती कीमत मात्र 7,999 रुपए रखी गई हैं। बता दें कि, Redmi 7 की सेल 30 अप्रैल 2019 को दोपहर 12 बजे होगी। फोन को अमेजन और एमआई डॉट कॉम से खरीद सकेंगे।

Redmi Y3 के स्पेसिफिकेशन…

फोन में 6.26 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो डॉट नॉट डिस्पले के साथ आएगी। डिस्प्ले 19.9 एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी होगा। इतना ही नहीं इसमें 12Mp और 2MP का सुपर सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो AI ब्यूटी 4.0 से लैस होगा। इसके साथ ही फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कम बजट वाले इस स्मार्ट फोन में डुअल कैमरे के साथ ही गूगल लेंस बिल्ड इन होगा। सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फोन में 360 डिग्री AI फेस अनलॉक सिक्योरिटी फीचर मिलेगा।

Vodafone के इस 139 रुपये के प्लान ने उड़ाए सभी के होश

कलर और प्रोसेसर के बारे में…

Redmi Y3 में Qualcomm Snapdragon 632 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के नाम पर इसमें डुअल सिम और 512GB का मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलेगा। अब रही बात बैटरी की तो इसमें Y3 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन Y2 के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा पावर मिलेगा। इस फोन में भी 4000mAh की बैटरी दी गई हैं। फिलहाल ये फोन बोल्ड रेड, इलेगेंट ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में मौजूद रहेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।

Redmi 7 स्पेसिफिकेशन…

Xiaomi के रेडमी 7 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का 12MP + 2MP मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.26 इंच का डॉट नॉच डिस्पले दिया गया है, जो डॉट नॉच के साथ आता है। इस फोन में भी शाओमी ने गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है। इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम जैक दिया गया है। डिवाइस में आपको 2 प्लस 1 कार्ड स्लॉट मिलता है। जिसमें आप दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन को आप 29 अप्रैल को मी डॉट कॉम, अमेजन, मी होम पर उपलब्ध होगा।

 
Back to top button