कपिल से दूर..सुनील..रात में करते हैं ऐसा काम.. आप भी हो जायेंगे हैरान

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई फाइट का फायदा सबसे अधिक जिसे पहुंचा है वो और कोई नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर हैं।द कपिल शर्मा शो से अलग होने के बाद सुनील लगातार अपने लाइव शो में बिजी हैं। कपिल से दूर..सुनील..रात में करते हैं ऐसा काम.. आप भी हो जायेंगे हैरान

दिलचस्प बात तो यह है कि वह अपने लाइव शो के दौरान अपने उसी पुराने रंग ढंग में नजर आ रहे हैं जिसे दर्शक द कपिल शर्मा शो में मिस कर रहे हैं।

फिर चाहे वह डॉ मशहूर गुलाटी या फिर रिंकू भाभी।इन सबके बीच दर्शक समय-समय पर द कपिल शर्मा शो में कपिल के सबसे लोकप्रिय किरदार गुत्थी को याद कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि जब किसी ने सुनील से ट्वीट करते हुए यह कहा कि आप आये हैं घर में वापस फूल खिले हैं गुलशन गुलशन। इसके साथ उन्होंने गुत्थी की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

इसके जवाब सुनील ने कहा है कि awwwwww ये मेरे सपने में आती है। गौरतलब है कि इससे साफ जाहिर होता है कि सुनील कहीं ना कहीं कपिल शर्मा के शो के अपने यादगार किरदारों को मिस कर रहे हैं। बहरहाल कपिल और सुनील के बीच चल रहे इस विवाद का असर द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम पर हुआ है। जिसके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है। यहां देखें एक खास रिपोर्ट..

नवजोत सिंह सिद्धू अपने जोक्स को लेकर विवाद में घिर गए हैं।हाल ही में यह खबर आयी थी कि उन्होंने अतिथि इन लंदन के प्रमोशन के लि सेट पर आए परेश रावल के साथ शूटिंग करने से मना कर दिया था।

BDaySpcl..अक्षय और सलमान के साथ इनकी आवाज़..दुनिया नाच उठी

चन्दन प्रभाकर चन्दन प्रभाकर द कपिल शर्मा शो से ही फोकस में आये थे। इस विवाद का असर उनके करियर पर भी पड़ा है। फिलहाल वह किसी टीवी शो पर नजर नहीं आ रहे हैं। वह किसी पंजाबी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

अली असगर अली असगर कई कॉमेडी शो में दस्तक दे चुके हैं। लेकिन उन्हें भी कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल की दादी से लोकप्रियता मिली। वह जल्द सुनील के साथ किसी शो में नजर आ सकते हैं।

सुमोना चक्रवती सुमोना ने अपना करियर डेली शो से शुरू किया था। उन्हें भी कपिल के शो से लोकप्रियता मिली। वह सुनील और कपिल के विवाद के बाद भी इस शो से जुड़ी हुई हैं।

कीकू शारदा कीकू भी लगातार इस शो के साथ बने हुए हैं। उनका कहना है कि कपिल उन्हें कभी कुछ नहीं कहा है। वह भी सुनील को दोबारा जोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।

सुनील ग्रोवर सुनील के नए शो की चर्चा लगातार बनी हुई है। लेकिन अपने बलबूते नया शो लांच करना उनके लिए कठिन है। इससे पहले भी वह कपिल से अलग होकर नया शो ला चुके हैं। हालांकि कम समय ऑफ एयर हो गया था।

कपिल शर्मा इस पुरे विवाद का सबसे बड़ा असर कपिल शर्मा की साफ़ सुधरी इमेज पर पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button