राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षाओं की तिथि घोषित

राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी।

कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा की तिथियां घोषित

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक की पहली परीक्षा 18 मार्च को होगी। 15 मार्च को कक्षा 6, 7 व 8 का पहला पेपर होगा। कक्षा 6 का पहला पेपर 15 मार्च को हिंदी, 16 मार्च को अंग्रेजी, 17 मार्च को संस्कृत, 18 मार्च को साइंस, 20 मार्च को ड्राइंग, 21 को सामाजिक विज्ञान और 22 मार्च को गणित की परीक्षा होगी।

कक्षा 7 का 15 मार्च को पहला पेपर अंग्रेजी, 16 को साइंस और 17 को गणित का पेपर होगा। 18 मार्च को संस्कृत, 20 को सामाजिक विज्ञान, 21 को हिंदी और 22 को ड्राइंग का पेपर होगा।

कक्षा 8 का 15 मार्च को पहला पेपर गणित, 16 को हिंदी, 17 को अंग्रेजी, 18 को सामाजिक विज्ञान, 20 को संस्कृत, 21 को ड्राइंग और 22 को विज्ञान की परीक्षा होगी।

Back to top button