कई रोगों को दूर रखने में कारगर है अंगूर!

नई दिल्ली : वैसे तो अल्जाइमर उम्र होने पर ही होता था लेकिन आज के संदर्भ में इसके लिए उम्र की बंदिश नहीं रह गई है। वर्क लोड और टेंशन इस बीमारी के होने के खतरे को दिन ब दिन बढ़ा रहा है। लेकिन हाल के एक रिसर्च से ये पता चला है कि अपने डायट में इस फल को शामिल करने से इस बीमारी के खतरे को किया जा सकता है कम। जानें सिर्फ एक कटोरी अंगूर खाने से क्या होता है|कई रोगों को दूर रखने में कारगर है अंगूर!

यह भी पढ़े: वजन घटाने का सबसे शानदार तरीका जिसके विषय में आपने कभी भी नहीं सुना होगा

लॉस एंजिलिस के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में अध्ययन के प्रमुख जांचकर्ता डैनियल सिल्वरमैन ने कहा, ‘अध्ययन इस बात का पता करने के लिए किया गया कि पृथक यौगिकों की तुलना में अंगूर का क्या प्रभाव पड़ता है और रोजाना आधार पर अंगूर के सेवन का प्रभाव अल्जाइमर रोग से संबंधित बीमारी पर क्या प्रभाव पड़ता है।’
सिल्वरमैन ने कहा, ‘पायलट अध्ययन इस बात का साक्ष्य प्रदान करता है कि अंगूर का सेवन मस्तिष्क व हृदय को स्वस्थ रखने में कारगर है, हालांकि अध्ययन के निष्कर्ष के लिए और अधिक अध्ययन की जरूरत है।’
अध्ययन के निष्कर्ष के मुताबिक, अंगूर चयापचय गतिविधियों में गिरावट से सुरक्षा प्रदान करता है। मस्तिष्क के खास भागों में चयापचय गतिविधियों का कम होना अल्जाइमर बीमारी की प्रारंभिक शुरुआत को दर्शाता है।
Back to top button