कंडोम सिर्फ़ सुरक्षित यौन संबंध के लिए ही नहीं, इन चीज़ों के लिए भी आता है काम

कंडोम एक ऐसी चीज़ है, जिसका नाम सुन कर आज भी भारत में कई लोगों के कान गरम हो जाते हैं. लोग घर वालों के सामने इसका नाम लेने से कतराते हैं. वैसे तो ये सुरक्षित यौन सम्बंध के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन लोगों ने इसका इस्तेमाल कई जुगाड़ू कामों के लिए भी किया है. तो ये हैं वो 9 काम जो आप कंडोम की मदद से कर सकते हैं.

1. वाइन बनाने के काम आता है कंडोम!

कंडोम सिर्फ़ सुरक्षित यौन संबंध के लिए ही नहीं, इन चीज़ों के लिए भी आता है काम

7 साल की Layla में न ही उसकी चाहतें और न ही उसकी आदतें कुछ भी नहीं है बच्चों जैसा

आपको पता है कि कंडोम का इस्तेमाल वाइनरी में भी होता है. काफ़ी समय से वाइन उत्पादक Estevez और उनका परिवार इसका इस्तेमाल फर्मेंटेशन प्रकिया के लिए कर रहे हैं. इसके लिए ये एक जग में अंगूर, अदरक, हिबिस्कस डालते हैं और फिर फर्मेंटेशन प्रकिया के लिए उसका मुंह कंडोम से सील कर देते हें. इसके बाद कंडोम निकलने वाली गैस से फूल जाता है. जब वो पूरी तरह फूल जाता है, मतलब फर्मेंटेशन पूरा हो चुका है और वाइन पीने के लिए तैयार है.

2. क्यूबा में कंडोम से फ़िशिंग

क्यूबा में कई मछवारे, कंडोम का इस्तेमाल मछली पकड़ने के लिए करते हैं. ये कंडोम को गुब्बारे की तरह फुला कर फ़िशिंग रोप से बांध देते हैं, ताकि वो ज़्यादा दूर तक जाए और ज़्यादा मछली पकड़ी जा सके.

3. कंडोम वाली ड्रेस

इस कंडोम वाली ड्रेस को देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये बेहतरीन प्रोडक्ट फ़ैशन इंडस्ट्री तक कैसे पहुंचा.

4. पानी भरने के लिए

बाप रे बाप ! प्लेन में छुपके सेक्स करते पकड़ी गई ये एक्ट्रेस

कंडोम की इलास्टिसिटी बहुत होती है. ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल पानी रखने के लिए भी करते हैं. एक कंडोम में दो से तीन लीटर पानी भरा जा सकता है.

5. कंडोम से मुंहासे ठीक करें!

कंडोम पर लगा लुब्रीकेंट त्वचा के मुंहासे ठीक कर सकता है. कम्बोडिया में कई सेक्स वर्कर्स इस तरीके को अपनाती हैं.

तेजस ट्रेन की रफ़्तार ने भारत में रचा इतिहास, पहली बार करवाया विमान जैसा एहसास

कंडोम का इस्तेमाल दस्तानों के रूप में भी कर सकते हैं. किसी की चोट पर अगर आप पट्टी कर रहे हैं, तो उस पर अपने गंदे हाथ लगाने से पहले कंडोम चढ़ा लें.

7. फायर स्टार्टर

कंडोम आग जल्दी पकड़ता है. अगर लकड़ी में आग लगाने के लिए आपके पास पेट्रोल या और कुछ नहीं है, तो आप लकड़ी को कंडोम में रख सकते हैं. इससे आग जल्दी लग जाएगी.

8. शावर कैप

हां तो जी, गुरुवार को सिर नहीं धोते आप? कोई बात नहीं. शावर से पहले ये कंडोम वाली शावर कैप लगा लीजिए. वैसे भी अंदर कौन देख रहा है.

9. गुलेल

कभी बचपन में गुलेल चलाते वक़्त आपने सोचा था कि बड़े होकर कंडोम का भी गुलेल बना पाएंगे. तो अगली बार जब किसी जंगल में जाइएगा, तो कंडोम साथ रखिएगा, पेड़ से फल तोड़ने के काम आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button