कंगना बोली-जब परिवार प्यारा है तो क्यों किसी से किया प्यार

कंगना रनौत के साथ हुआ रितिक रोशन का पंगा लगता है फिर सुर्खियों में आने वाला है। कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में यह कहा है कि रितिक ने उनके साथ जो किया, उसके लिए माफ़ी मांगना चाहिए।कंगना रनौत

एक नए टीवी इंटरव्यू में कंगना ने कहा ‘वो जहां मुझे देखता है, भाग जाता है। 2014 में हुए हमारे ब्रेकअप के बाद वो करीब एक साल तक मेरा पीछा करता रहा और परेशान करता रहा। मैंने उसके पिता(राकेश रोशन) से भी शिकायत की कि वो मुझे किसी रिलेशनशिप में जाने ही नहीं दे रहा है। तब उसके पिता ने कहा कि वो हमारी मीटिंग अरेंज करेंगे और मामले को खत्म कराएंगे। तब से आज तक मैं उस मीटिंग के इंतजार में हूं।’

इंटरव्यू में कंगना ने कहा ‘अगर आपको अपनी इमेज, अपना परिवार, अपने बच्चे इतने ज्यादा प्यारे हैं तो अफेयर मत कीजिए।’

अभी अभी: शूटिंग के दौरान गायब हुए तैमूर! रो-रो कर करीना का बुरा हाल, सैफ को क्या देंगी जवाब

बता दें कि रितिक ने जो ईमेल सार्वजनिक किए थे, वो आज भी इंटरनेट पर मौजूद हैं और लोग उन्हें चटखारे लेकर पढ़ते हैं। कंगना ने इससे पहले ‘आप की अदालत’ में कहा था ”मैं जब इस विषय पर खुलकर बात कर रही हूं तो वो क्यों कतरा रहे हैं। उन्होंने मुझ पर कई झूठे आरोप भी लगाए।अपनी पीआर के ज़रिए ग़लत अफ़वाहें फैलायीं।

कंगना ने साफ़ कहा है कि जब भी मौका होगा और उनसे पूछा जाएगा, वह बातचीत करेंगी। हाल ही में ‘सिमरन’ के एक गाने की लांचिंग के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि ये बातें अब क्यों दोहरा रही हैं, इसकी कोई ख़ास वजह? लोग इसे आपका पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं, इस पर कंगना ने अपने दो-टूक अंदाज़ में कहा है कि उन्हें पब्लिसिटी की ज़रूरत इस तरह तो हरगिज़ नहीं है। प्रोडयूसर्स के कहने पर वो वीडियो इंटरव्यू में शामिल हुईं हैं। अब अगर वहां उनसे सवाल पूछा गया तो वह जवाब देंगी ही।

कंगना कहती हैं, ”अगर मैं सवाल का जवाब ना देती, तो आप लोग ही कहते कि अरे देखो जवाब नहीं दिया कंगना ने। अब बोल रही हूं तो दिक्कत। तो बता दो मुझे क्या करना चाहिए था। यही नहीं जब कंगना से यह पूछा गया कि ‘रंगून’ फ़िल्म की रिलीज़ के दौरान उन्होंने स्वीकारा था कि वह चाहती हैं कि 2017 के अंत तक शादी करके सेटल हो जायें, इस सवाल के जवाब में कंगना ने कहा है, ”ऐसा नहीं है कि शादी का इरादा नहीं है, लेकिन फिलहाल मुझे अपनी लाइफ़ सेटल डाउन करने दीजिए। फिर ही मैं इस बारे में सोच पाऊंगी।”

बता दें कि कंगना की फ़िल्म ‘सिमरन’ 15 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है। इसके बाद उनकी अगली फिल्म ‘मर्णिकर्णिका’ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button