ओवरलोड डंपर के चलने से क्षेत्र की कई सड़कें हुई जर्जर राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

शुकुल बाजार, अमेठी।  शुकुल बाजार से रानीगंज संपर्क मार्ग, शुकुल बाजार से जगदीशपुर संपर्क मार्ग, शुकुल बाजार से इन्हौना संपर्क मार्ग, ओवरलोड डंपरो के चलने से गड्ढा युक्त हो गई है ।या यूं कहें जर्जर हो गई है जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मानक से ज्यादा लोड लादकर चलने वाले डंपर सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है जिससे पैदल ,साइकिल और मोटरसाइकिल से चलने वाले आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।यहां तक कि इन गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं फिर भी किसी भी अधिकारी कर्मचारी का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है मनमाने ढंग से ओवरलोड लादकर डंफर फर्राटा भर रहे हैं किसी भी नियम कानून और मानक कि इन्हें चिंता नहीं।
वहीं दूसरी तरफ सड़क की पटरियों पर झाड़ियों का अतिक्रमण है जिससे राहगीरों को चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण की वजह से सड़क पर वाहनों का तांता लगा रहता है ऐसे में अगर आम राहगीर वाहन पास करने के लिए ओवरटेक करता है या सामने से आ रहे वाहनों से बचने के लिए सड़क की पटरी का इस्तेमाल करना चाहता है तो नहीं कर सकता ।इससे दुर्घटना के आसार बढ़ गए हैं सड़क की पटरियों समेत यहां तक की कटीली झाड़ियां सड़क तक अतिक्रमण किए हुए हैं फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी और जिम्मेदार मौन है। क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने संबंधित विभाग के जिम्मेदारों से मांग की है कि सड़क की पटरी ऊपर से कटीली झाड़ियों का अतिक्रमण हटवाया जाए जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Back to top button