तो इसलिए यहाँ ऑफिस में हेलमेट पहनकर काम करते है कर्मचारी, वजह जानकर हिल जाओगे

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बांदा के बिजली विभाग के दफ्तर की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स दंग रह गए हैं। इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि दफ्तर के कर्मचारी हेलमेट पहनकर दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर पहले तो हैरानी हुई लेकिन जब इसके पीछे का कारण पता चला तो सरकार की व्यवस्‍था पर गुस्सा आ गया।

यहां कर्मचारी सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि मैंने यहां दो साल पहले नौकरी ज्वाइन की थी। तब से इमारत जर्जर हालत में है। इमारत कभी भी गिर सकती है। इस कारण  सभी कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं। यही वजह है कि यहां कर्मचारी सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहन कर काम करने मजबूर हैं, ताकि अगर कोई दुर्घटना हो तो वो उससे अपने आप को सुरक्षित रखते है।

दुल्हन को देखते ही दूल्हा करने लगा अजीब हरकतें, जानकर चौक जाएगे आप

वहीं, कर्मचारियों की इस अनोखी तरकीब पर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता केके भारद्वाज ने बताया कि हेलमेट पहनकर दफ्तर में काम करने की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन इमारत का जो हिस्सा जर्जर है, उसे बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।    

Back to top button