ऑनलाइन पीएफ निकासी और पेंशन निर्धारण मई से

जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की निकासी और पेंशन निर्धारण के काम ऑनलाइन तरीके से किए जा सकेंगे।ऑनलाइन पीएफ निकासी और पेंशन निर्धारण मई से

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इसके लिए मई से दावों के निपटान के लिए ऑनलाइन सुविधा लांच कर सकता है। इसके साथ ही ईपीएफ के सदस्यों के लिए जटिल कागजी काम खत्म हो जाएगा।

IPL नीलामी: 144 करोड़ दांव पर, किंग्स पंजाब के पास सबसे ज्यादा 24 करोड़

फिलहाल ईपीएफओ को इसके लिए करीब एक करोड़ कागजी आवेदन मिलते हैं। इनमें ईपीएफ निकासी, पेंशन निर्धारण या मृत कर्मचारी के समूह बीमा की राशि हासिल करने के दावे शामिल होते हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि कुछ माह में ईपीएफओ के सभी कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ दिया जाएगा।

छा गए श्रेयस अय्यर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक, मैच हुआ ड्रॉ

इसके बाद ईपीएफ निकासी और पेंशन निपटान जैसे सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन जमा करने की सुविधा मई में पेश की जा सकती है।

ईपीएफओ की मंशा है कि आवेदन भरने के कुछ ही घंटों के भीतर दावों का निपटान हो जाए। पायलट परियोजना के तहत पहले ही करीब 50 क्षेत्रीय कार्यालय केंद्रीय सर्वर से जोड़े जा चुके हैं।

Back to top button