IPL नीलामी: 144 करोड़ दांव पर, किंग्स पंजाब के पास सबसे ज्यादा 24 करोड़

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2017 के लिए बंगलुरु में सोमवार को बोली लगेगी. आठ टीमें अधिकतम 143 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च कर खिलाड़ी खरीदेंगी. आईपीएल-10वें सीजन के लिए 28 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 76 क्रिकेटरों को खरीदा जा सकता है. टीमें अधिकतम 27 खिलाड़ियों को जोड़ सकती हैं, जिसमें नौ विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. आइए जानते हैं टीमें कितनी राशि के साथ नीलामी में उतरेंगी, पिछले साल उनका क्या प्रदर्शन रहा और किन खिलाड़ियों पर उनकी नजरें होंगी.

 1. किंग्स इलेवन पंजाब

– सर्वाधिक 23 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि के साथ उतरेगी.

– 2016 आईपीएल में यह टीम सबसे निचले पायदन (आठवें) पर रही.

– 8 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं.
– नीलामी से पहले उनके बेस्ट-11 : 1 मुरली विजय (कप्तान), 2 मनन वोहरा, 3 शॉन मार्श, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 डेविड मिलर, 6 ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 गुरकीरत सिंह, 9 अक्षर पटेल, 10 मोहित शर्मा, 11 संदीप शर्मा.

-उन्हें विदेशी ऑलराउंडर (फिलहाल उनके पास एक ही ऑलराउंडर है और तेज गेंदबाज की जरूरत है (अभी एक भी नहीं)

– डैनियल क्रिस्टियन ( विदेशी ऑलराउंडर), कागिसो रबाडा, पैट कमिंस ( विदेशी तेज गेंदबाज) पर होगी इनकी नजर

2. दिल्ली डेयरडेविल्स

– नीलामी के लिए 23 करोड़ एक लाख रुपये हैं.

– 2016 आईपीएल में यह टीम छठे स्थान पर रही थी.

– 10 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं.
नीलामी से पहले उनके बेस्ट-11: 1 क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), 2 श्रेयस अय्यर, 3 जेपी डुमिनी (कप्तान), 4 संजू सैमसन, 5 करुण नायर, 6 ऋषभ पंत, 7 कार्लोस ब्रेथवेट, 8 क्रिस मॉरिस , 9 जयंत यादव, 10अमित मिश्रा, 11 मो. शमी

आईपीएल 2017: पुणे ने धोनी को कप्तानी से हटाया, इस ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को दी जिम्मेदारी

-विदेशी ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट का पिछले साल उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, उनके विकल्प की तलाश है टीम को.

– तेज गेंदबाज जहीर खान और मो. शमी के बैक अप के तौर पर अन्य खिलड़ियों पर नजर होगी.

-विदेशी ऑलराउंडर के तौर पर डेविड वीसे, मो. नबी , जबकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर दांव लगा सकते हैं.

3. सनराइजर्स हैदराबाद

-नीलामी के लिए 20 करोड़ 9 लाख रुपये हैं.

– 2016 आईपीएल की चैंपियन टीम रही थी.

-10 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं.

नीलामी से पहले उनके बेस्ट-11: 1 शिखर धवन, 2 डेविड वॉर्नर (कप्तान), 3 एम. हेनरिक्स, 4 युवराज सिंह , 5 नमन ओझा (विकेटकीपर), 6 बेन कटिंग, 7 दीपक हुड्डा, 8 बिपुल शर्मा 9 आशीष नेहरा, 10 मुस्ताफिजुर रहमान, 11 भुवनेश्वर कुमार.

बसंत पंचमी में पूजा का ये है शुभ मुहूर्त, आज ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

– तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर के बैक अप के तौर पर अन्य खिलड़ियों पर नजर होगी.

– स्पिनर पर रहेगी नजर, टीम में फिलहाल एक भी विषेशज्ञ स्पिनर नहीं है.

– कागिसो रबाडा, टाइमल मिल्स, पैट कमिंस- इन तीनों तेज गेंदबाजों पर टीम दांव लगा सकती है.

4. कोलकाता नाइट राइडर्स

-नीलामी के लिए 19 करोड़ 75 लाख रुपये हैं.

-2016 आईपीएल में चौथे स्थान पर टीम रही.

– 14 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं.

– नीलामी से पहले उनके बेस्ट-11: गौतम गंभीर (कप्तान), 2 रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), 3 मनीष पांडे, 4 सूर्यकुमार यादव , 5 शाकिब अल हसन, 6 क्रिस लिन, 7 यूसुफ पठान, 8 सुनील नरेन, 9 कुलदीप यादव, 10 पीयूष चावला,11 उमेश यादव.

आमिर खान की बेटी इरा बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, इनके साथ करेंगी काम

– विदेशी खिलाड़ियों पर नजर- दो ऑलराउंडर (अभी एकमात्र शाकिब), एक बल्लेबाज (एकमात्र क्रिस लिन) दो तेज गेंदबाज (फिलहाल एक भी नहीं) और एक स्पिनर (अब तक  टीम में एक ही)

– विदेशी ऑलराउंडर्स में बेन स्टोक्स, कोरी एंडरसन पर दांव आजमा सकते हैं.

– विदेशी तेज गेंदबाजों में कागिसो रबाडा, टाइमल मिल्स को चुनना पसंद करेंगे.

– विदेशी स्पिनर के तौर पर इमरान ताहिर पर बोली लगाना चाहेंगे.

5. राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स

– नीलामी के लिए 17 करोड़ 5 लाख रुपये हैं.

– 2016 आईपीएल में सातवें स्थान पर टीम रही.

– 10 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं.
नीलामी से पहले उनके बेस्ट-11: 1 अजिंक्य रहाणे, 2 मयंक अग्रवाल, 3 फाफ डु प्लेसिस, 4 स्टीवन स्मिथ (कप्तान). 5 मिचेल मार्श , 6 एमएस धोनी ( विकेटकीपर ), 7 रजत भाटिया, 8 आर. अश्विन, 9 ईश्वर पांडे, 10 अशोक डिंडा, 11 एडम जांपा

आमिर खान की बेटी इरा बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, इनके साथ करेंगी काम

– दो विदेशी ऑलराउंडर की जरूरत , मिचेल मार्श के फिटनेस को लेकर सवाल.

– कम से कम दो तेज गेंदबाजों (एक भारतीय और एक विदेशी) पर नजर, क्योंकि 6 को टीम ने रिलीज कर दिया है.

– विदेशी तेज गेंदबाजों में कागिसो रबाडा, टाइमल मिल्स और ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाज उनकी प्राथमिकता सूची में.

– भारतीय स्पिन ऑलराउंडर पवन नेगी और परवेज रसूल को शामिल करना चाहेंगे.

6. गुजरात लायंस

– नीलामी के लिए 14 करोड़ 35 लाख रुपये हैं.

– 2016 आईपीएल के लीग मुकाबलों में टॉप पर रही, लेकिन प्लेऑफ के दोनों मैच हार गयी.

– 11 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं.
– नीलामी से पहले उनके बेस्ट-11: 1 ब्रेंडन मैक्कुलम, 2 ड्वेन स्मिथ, 3 सुरेश रैना (कप्तान), 4 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 5 ड्वेन ब्रावो, 6 रवींद्र जडेजा, 7 ईशान किशन, 8 जेम्स फॉकनर, 9 शिविल कौशिक, 10 प्रवीण कुमार 11 धवल कुलकर्णी.

इस किताब ने मेरी जिंदगी जिंदगी ही बदल दी:- विराट कोहली

– एक भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत, क्योंकि उनके पास तीन ही हैं.

– चोटिल ब्रावो और फॉकनर के बैक अप के तौर पर विदेशी ऑलराउंडर पर रहेगी नजर.

– विदेशी तेज गेंदबाज पर दांव लगाएंगे, फिलहाल उनके पास एक ही विशेषज्ञ- एंड्रूय टी.

-कागिसो रबाडा, पैट कमिंस और टाइमल मिल्स- इन तीनों विदेशी तेज गेंदबाज पर दांव आजमा सकते हैं.

– विदेशी ऑलराउंडर के तौर पर कोरी एंडरसन, भारतीय स्पिनर पवन नेगी, परवेज रसूल व कर्ण शर्मा पर रहेंगी इनकी निगाहें.

– भारतीय तेज गेंदबाजों में वरुण आरोन, मो. सिराज, के. विघ्नेश, टी नटराजन व अश्विन क्रिस्ट को शामिल करना चाहेंगे.

7. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु

– नीलामी के लिए 12 करोड़ 82 लाख 50 हजार रुपए हैं

– 2016 आईपीएल के फाइनल में टीम हारी थी

– 7 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं.
– नीलामी से पहले उनके बेस्ट-11: 1 विराट कोहली (कप्तान), 2 क्रिस गेल, 3 केएल राहुल (विकेटकीपर), 4 एबी डिविलियर्स , 5 शेन वॉटसन, 6 केदार जाधव, 7 स्टूअर्ट बिन्नी, 8 यजुवेंद्र चहल, 9 एडम मिलने , 10 इकबाल अब्दुल्ला, 11 एस. अरविंद

एड्स के कारण तड़प-तड़प कर हुई इस अभिनेत्री की दर्दनाक मौत!

– एक विदेशी सलामी ऑलराउंडर की जरूरत, क्योंकि वॉटसन चोट से परेशान हैं. या एक विदेशी तेज गेंदबाज पर नजर होगी. एडम मिलने के पास पिछले आईपीएल के एक ही मैच का अनुभव है.

-विदेशी ऑलराउंडर्स में बेन स्टोक्स, एंजलो मैथ्यूज,कोरी एंडरसन को खरीदना पसंद करेंगे.

– भारतीय तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा , ऑलराउंर इरफान पठान भी उनकी प्राथमिकता सूची में रह सकते हैं.

 8. मुंबई इंडियंस

– नीलामी के लिए 11 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपए हैं.

2016 आईपीएल में प्लेऑफ दौर में जाने से असफल रही थी.

7 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं.
– नीलामी से पहले उनके बेस्ट-11: 1 लेंडल सिमंस, 2 पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), 3रोहित शर्मा (कप्तान), 4 अंबति रायुडू, 5 कीरोन पोलार्ड, 6 जोस बटलर, 7 हार्दिक पंड्या, 8 क्रुनाल पंड्या, 9 हरभजन सिंह, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 लसिथ मलिंगा.

किम कार्दशियन ने शेयर की हॉट Photos

– एक विदेशी सलामी बल्लेबाज की जरूरत, क्योंकि टीम में सिर्फ दो ही प्रारंभिक बल्लेबाज हैं, बटलर बीच में टीम से निकल जाएंगे.

-विदेशी बल्लेबाजों में जेसन रॉय, कोलिन मुनरो पर रहेगी नजर.

Back to top button