एसबीआई का बड़ा ऐलान, जनता को दी सबसे बड़ी राहत

नई दिल्ली: नोट बैन के बाद बैंकों में लगी लंबी-लंबी कतारों को खत्म करने के लिए SBI ने कहा कि कम से कम 10 लाख करोड़ रुपए की जरूरत है और सबसे ज्यादा कमी 500 रुपए के नोटों की महसूस की जा रही है।एसबीआई का बड़ा ऐलान, जनता को दी सबसे बड़ी राहत

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एसबीआई के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा कि हमारे अध्यन के मुताबिक, दो महीने की खपत राशि यानी बाजार में 10 लाख करोड़ रुपए की तरलता बढ़ाने की जरूरत है।

इसके बाद कतारें अपने आप गायब हो जाएंगी। कुमार ने यहां इन्क्लुसिव फाइनेंस इंडिया सम्मिट में कहा। उन्होंने कहा कि इनमें से 3-4 लाख करोड़ रुपए डिजिटल या ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाना चाहिए।

केंद्र सरकार द्वारा 500 रुपए तथा 1,000 रुपए के नोटों को लीगल टेंडर से बाहर करने के बाद देशभर में करोड़ों लोग पैसे निकालने के लिए रोजाना बैंकों तथा एटीएम के बाहर कतार में खड़े हो रहे हैं। एसबीआई के अधिकारी ने कहा कि 500 रुपए के नोटों की कमी के कारण करेंसी के तेजी से चलन में विशेष परेशानी आ रही है।

उन्होंने कहा कि 100 रुपए तथा 2,000 रुपए के नोट के बीच में कोई नोट नहीं है, जिसके कारण परेशानी आ रही है। एक बार जब 500 रुपये के नोट चलन में आ जाएंगे, हालत में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि 500 रुपये के नोट उपलब्ध ही नहीं हैं। कुमार ने कहा कि एसबीआई के 49,000 एटीएम में से 43,000 को नए नोटों के हिसाब से समायोजित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एसबीआई के एटीएम से प्रतिदिन 17,000 से 19,000 करोड़ रुपये निकल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button