एयर इंडिया की अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो उड़ान 27 सितंबर से : नागरिक उड्डयन मंत्री
श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से कनाडा के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पूरा कर दिया है। एयर इंडिया 27 सितंबर 2019 से अमृतसर से वाया दिल्ली होते हुए टोरंटों के लिए उड़ान शुरू करेगी।
यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन होगी। एयर इंडिया को अभी इसका समय और दिन निर्धारित करना है। लगभग सात साल बाद एयर इंडिया दोबारा इस उड़ान को शुरू करने जा रहा है। यह जानकारी मंत्री हरदीप पुरी ने अपने फेसबुक संदेश में दी है।
पुरी ने कहा कि कनाडा में रहने वाले लाखों पंजाबियों विशेष कर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा मंदिर और श्री राम तीर्थ में माथा टेकने के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इस उड़ान से आराम मिलेगा।
इस उड़ान से उत्तरी अमेरिका में रहने वाले पंजाबियों को भी अपने वतन आने की सुविधा मिलेगी। पुरी ने कहा कि यह उड़ान गुरु नगरी की विकास यात्रा की शुरुआत है।