कुछ इस एक सींग वाले गैंडा को बचाने की कोशिश कर रहा है यह देश, जानें तरीका…

नेपाल स्थित बर्दिया नेशनल पार्क ने एक सींग वाले गैंडा के संरक्षण के लिए मोबाइल ऐप का प्रयोग शुरू किया है. द काठमांडू पोस्ट ने सूचित किया कि पार्क के अधिकारियों के अनुसार, ऐप स्मार्टफोन, गैंडा की तस्वीर से ही उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने में मदद करेगा. इसे ‘स्मार्ट पेट्रोल’ नाम दिया गया है.

अतीत में पार्क ने लुप्त हो रहे जानवरों की निगरानी सख्त करने के लिए बाबाई घाटी में गैंडों पर सेटेलाईट-जीपीएस कॉलर का प्रयोग किया था. लेकिन, अब वह तकनीक बेकार थी. पार्क के मुख्य संरक्षण अधिकारी अनानाथ बराल ने कहा कि बाबाई घाटी में गैंडों पर सेटेलाईट-जीपीएस कॉलर काम नहीं कर रहे थे.

जब आसमान में भिड़ गए रूस के दो मिग-31 फाइटर जेट, 20 किमी ऊपर ऐसे हुई जंग…

बराल ने कहा, “सेटेलाईट-जीपीएस अब जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहे थे. या तो वे खो गए होंगे, या खराब हो गए होंगे.” द डिपार्टमेंट ऑफ नेशनल पार्क एवं वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन, नेशनल ट्रस्ट फॉर नेचर कंजर्वेशन, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ नेपाल और स्थानीय समुदाय पार्क में गैंडों और बाघों सहित लुप्त हो रहे वन्यजीवों की सेटेलाईट ट्रैकिंग में शामिल रहे हैं.

Back to top button