एक साल के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने पहले बर्थडे पर मिलेगा ये बड़ा गिफ्ट

राहुल गांधी एक साल पहले आज ही दिन कांग्रेस अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने गए थे. अध्यक्ष के तौर पर उनके एक साल पूरे होने के दिन ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे खुशखबरी लेकर आ रहे हैं. रुझानों के मुताबिक कांग्रेस पांच में से तीन राज्यों में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी 15 साल से सत्ता में है. ऐसे में कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी कर रही है. जबकि राजस्थान में वसुंधरा राजे की विदाई होती दिख रही है. इस तरह से तीनों राज्यों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी को पहले ही बर्थडे पर बड़ा गिफ्ट मिल सकता है.

वो तो हमने पहले ही कहा था इसलिए बनेगी कांग्रेस की सरकार: शरद यादव

कांग्रेस के 60वें अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी 11 दिसंबर, 2017 को चुने गए थे.  हालांकि उनकी ताजपोशी का औपचारिक ऐलान 16 दिसंबर, 2017 को हुआ था.  वे गांधी-नेहरू परिवार से छठे और आजादी के बाद से पार्टी के 17वें प्रमुख हैं.

Back to top button